बाघ की दो खाल समेत चार वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ ने चार दुर्दांत वनजीव तस्कर गिरफ्तार,दो बाघ की खाल बरामद

उत्तराखण्ड (एस0टी0एफ0) बरामदगी 02 बाघ (टाइगर) की खाल व दो मोटर साईकिल बरामद। चार वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

अविकल उत्तराखंड


बाजपुर/हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ एवं तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर वाइल्डलाइफ दिल्ली की संयुक्त टीम ने गुरुवार को चार वन्यजीव तस्करों को बाघ की।खाल समेत हरिद्वार लक्सर वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वन्य जीव तस्करों के कब्जे से दो बाघ की खाल बरामद की। गिरफ्तार वन्य तस्करों में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात व शातिर वन्यजीव तस्कर तोताराम का पुत्र हरद्वारी लाल भी शामिल है

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वन्य जीव जंतुओं की तस्करी की सूचनाएं मिलने पर सीओ एसटीएफ डाँ0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आज तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर बाजपुर दोराहा क्षेत्र से पीछा करते हुए हरिद्वार लक्सर क्षेत्र से चार वन्य जीव जन्तुओं के तस्करों को गिरफ्तार किया।

इनके नाम 1.बण्टी नाथ पुत्र अमर नाथ, निवासी घोसीपुरा, थाना बंग्ला, जिला हरिद्वार। उम्र 45 वर्ष 2.रामधारी पुत्र बारमल, निवासी लिसाडा, थाना लिसाडा, तहसील बिल्लौर, जिला जालंधर , पंजाब। उम्र 60 वर्ष 3.श्याम लाल उर्फ काला पुत्र तारिया बावरिया, निवासी बाँगी चै सुखियाबाद, होशियारपुर, पंजाब। उम्र 35 वर्ष। व 4.हरिद्वारी पुत्र बीरबल उर्फ तोताराम बावरिया, निवासी बल्लाचोर, जिला नवाशहर, पंजाब। उम्र 30 वर्ष। तस्करों के कब्जे से दो बाघ (टाइगर) की खाल व दो मोटर साइकिल स्पेलेण्डर बरामद की गयी। दोनों टीमों द्वारा इसमें पिछले एक माह से कार्य किया जा रहा था।

गिरफ्तार वन्य जीव तस्करों में उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात व शातिर वन्य जीव तस्कर तोताराम का पुत्र हरिद्वारी लाल भी शामिल है। बाघ (टाइगर) शैड्यूल एक श्रेणी का जानवर है। वह पहले भी कई बार अवैध वन्य जीव अंगो की तस्करी पहाड़ो से उत्तर प्रदेश व दिल्ली आदि राज्यों में कर चुके है। अभियुक्तगण इस टाइगर की खाल को उत्तराखण्ड में किस-किस से प्राप्त करते है तथा किस-किस को सप्लाई करते है इस सम्बन्ध में अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ जारी है। उक्त मामले में आरक्षी महेन्द्र गिरी व आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।


एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि कुमाऊँ के जंगलों में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की काफी समय से जानकारी मिल रही थी। जिस पर सीओ एसटीएफ कुमाऊँ परिक्षेत्र को निर्देशित किया गया था। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एसटीएफ के हाथ लगी है। जिन पर आगे कार्यवाही की जायेगी। यह वर्ष 2022 की वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में छठी कार्यवाही है जिसमें पूर्व में पांच मामलों में 6 वन तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं तथा एक लेपर्ड की खाल, एक पैंगोलिन की खाल, भालू का पिथ बरामद किया जा चुका है| इससे पूर्व वर्ष 2021 ने पांच मामलों में 12 जीव जंतु तस्करों को गिरफ्तार कर 8 लेपर्ड की खाल तथा दो हाथी के दांत बरामद किए जा चुके हैं | पिछले वर्ष ही एसटीएफ द्वारा खूंखार जीव जंतु तस्कर तोताराम को गिरफ्तार किया गया था।


तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की डी0एफ0ओ0 डाँ0 अभिलाषा सिंह ने बताया कि कुमाऊँ के जंगलों में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की काफी समय से जानकारी मिल रही थी। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी, पीपल पड़ाव रेंज को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज 02 टाइगर की खाल टीम द्वारा बरामद कर चार शातिर वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।


एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। आगे भी एसटीएफ वन्यजीव तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करती रहेगी।


गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण-


1- बण्टी नाथ पुत्र अमर नाथ, निवासी घोसीपुरा, थाना बंग्ला, जिला हरिद्वार। उम्र 45 वर्ष
2-रामधारी पुत्र बारमल, निवासी लिसाडा, थाना लिसाडा, तहसील बिल्लौर, जिला जालंधर , पंजाब। उम्र 60 वर्ष।
3.श्याम लाल उर्फ काला पुत्र तारिया बावरिया, निवासी बाँगी चै सुखियाबाद, होशियारपुर, पंजाब। उम्र 35 वर्ष।
4.हरिद्वारी पुत्र बीरबल उर्फ तोताराम बावरिया, निवासी बल्लाचोर, जिला नवाशहर, पंजाब। उम्र 30 वर्ष।

अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण-

  1. 02 बाघ (टाइगर) खाल ।
  2. 02 मोटर साईकिल स्पेलेण्डर एक बिना नम्बर व एक मो0सा0संख्या- UK08 AY 0692

एसटीएफ टीम

  1. निरीक्षक एम0पी0सिंह
    2.उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
  2. का0 महेन्द्र गिरी
  3. का0 किशोर कुमार
  4. का0 रियाज अख्तर
  5. का0 मनमोहन सिंह
  6. का0 संजय कुमार
  7. का0 जगपाल सिंह
  8. का0 गुरवंत सिंह
  9. का0 सुरेन्द्र कनवाल

तराई केन्द्रीय वन प्रभाग टीम

  1. श्री रूप नारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी, पीपल पड़ाव रेंज
  2. वन दरोगा कैलाश चन्द्र तिवारी, एस0ओ0जी0 तराई केन्द्रीय वन प्रभाग
  3. वन दरोगा संदीप सोठा, एस0ओ0जी0 तराई केन्द्रीय वन प्रभाग
  4. वन दरोगा दिनेश शाही, पीपल पड़ाव रेंज
  5. वन आरक्षी सुरेन्द्र सिंह, वाईल्ड क्राईम कन्ट्रोल युनिट कुमाऊँ
  6. आरक्षी चालक राहुल कनवाल, एस0ओ0जी0 तराई केन्द्रीय वन प्रभाग

Pls clik

कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न,72.47 % अभ्यर्थी सफल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *