STF व साइबर पुलिस के छापे में पकड़ी गई थी गड़बड़ियां,सवा करोड़ से अधिक नगद बरामद हुए थे
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। इंटरनेशनल कॉल सेंटर मामले में एक महिला समेत कुल 14 लोगों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस काल सेंटर से सवा करोड़ रुपए नगद बरामद किए गए थे।
यह जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि गुरुवार को छापे में पकड़े गए लोगों को न्यायलय में पेश किया गया था। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर कैश की बरामदगी और विदेशो ने पैसे आने को देखते हुए व्यापक मनीलांड्रिंग व हवाला कारोबार से इंकार नहीं किया जा सकता,इसलिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट
ED को भी सूचना भेजी जा रही है।

उन्होंने कहा कि विदेशो से भरी मात्रा में पैसा आने के दृष्टिगत और विदेशी एजेंटो की मिलीभगत से देश की आंतरिक सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए विवेचना में हर पहलू पर फोकस रहेगा
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प से भी संपर्क स्थापित करके बड़े पैमाने पर डाटा चोरी के संबंध में भी अवगत कराया जा रहा है।
अमेजन गिफ्ट कूपन के कोड्स और अन्य गिफ्ट वाउचर कोड्स के द्वारा क्यू आर कोड से मनी लांड्रिंग के नए तरीकों की भी एसटीएफ व साइबर पुलिस जांच के केंद्र में रखेगी।

ए टू जेड सॉल्यूशंस फर्म के रजिस्ट्रेशन,जीएसटी आदि कर की चोरी की जांच के लिए सेल्स टैक्स विभाग को भी सूचित किया जाएगा
गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिलने पर की उपरोक्त फर्म या इससे जुड़े लोगों द्वारा नगर निगम या अन्य संस्थानों में कोविड काल के दौरान अस्थाई कॉल सेंटर संचालित किया गया था की भी पुष्टि संबंधित विभागों से विवेचना में की जाएगी।
Pls clik- फर्जी काल सेंटर से जुड़ी खबर देखें
फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर का भण्डाफोड़, सवा करोड़ बरामद
आयुर्वेद चिकित्सकों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

