लिव इन रिलेशनशिप के साइड इफ़ेक्ट- देहरादून के प्रेमनगर इलाके में प्रेमी ने दोपहर प्रेमिका की कर दी हत्या
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक लड़की की उसके ही प्रेमी ने हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात सोमवार की दोपहर प्रेमनगर इलाके में हुई। हत्यारे प्रेमी ने स्वंय ही थाने में जाकर हत्या की बात बताते हुए सरेंडर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सांय 19.15 बजे 25 साल के सुमित (पुत्र यशपाल निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर) ने थाना प्रेमनगर आकर सूचना दी कि उसने एक लड़की सोनिया (पुत्री वीर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पुराना थाना भैरव कला जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 ) की गला घोटकर हत्या कर दी है।
सूचना पर थाना प्रेम नगर से पुलिस टीम सुमित को लेकर उसके किराए के मकान पर विग नंबर 7 निकट मोहनपुर पावर हाउस प्रेम नगर पहुंचे । सुमित के साथ मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि मृतका का शव फर्श पर पड़ा है। आस पास काफी खून भी बिखरा हुआ था। साफ लग रहा कि दोनों के बीच काफी सँघर्ष हुआ। सुमित ने बताया कि पिछले सितंबर 2021 से हम दोनों रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे ।
सोनिया बात बात पर मुझे परेशान कर रही थी। मुझे शादी नहीं करने दे रही थी जिस कारण लगभग दो ढाई बजे उसका गला घोट कर हत्या कर दी । मृतका के शव के पंचायत नामा कार्रवाई जारी है एवं साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है।

Pls clik
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245