पंत दम्पत्ति की तलाश में छापे जारी, नोयडा आवास सहित रिश्तेदारों के घर पर भी पहुंची एसआईटी
हाईकोर्ट ने 20 अगस्त तक एसआईटी से मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी
कुम्भ के दौरान विभिन्न लैब्स ने 1 लाख से अधिक फर्जी कोरोना जांच कर करोड़ों हड़प लिए थे
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार। महाकुम्भ कोरोना जांच घोटाले के आरोपी नलवा लैब के मालिक डॉ नवतेज नलवा की हरिद्वार जिला जज कोर्ट ने अंतरिम बेल रिजेक्ट कर दी। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद अंतरिम बेल रिजेक्ट होते ही डॉ नलवा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। उधर, भूमिगत हुए पंत दम्पत्ति की तलाश में एसआईटी टीम नोयडा में डेरा डाले हुए है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने नलवा लैब के मालिक को 17 अगस्त तक लोअर कोर्ट से अंतरिम बेल लेने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत डॉ नलवा ने हरिद्वार जिला जज के यहां बुधवार को अंतरिम बेल की अर्जी लगाई। लेकिन कोर्ट ने बेल अर्जी को रिजेक्ट कर दिया। अब एसआईटी डॉ नवतेज नलवा की गिरफ्तारी में जुट गई ।
उधर, मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत व मल्लिका पंत की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम नोएडा में डेरा डाले हुए है। महाकुम्भ घोटाले में पकड़े गए डॉ आशीष वशिष्ट से पूछताछ के बाद मिले सबूतों के आधार पर एसआईटी ने पंत दम्पत्ति का नाम भी दर्ज मुकदमे में शामिल किया।
नामजद रिपोर्ट होते ही पंत दम्पत्ति भूमिगत हो गए। एसआईटी टीम कई दिन से पंत दम्पत्ति व उनके रिश्तेदारों के आवास पर छापा मार चुकी है।। लेकिन दोनों का कुछ पता नही चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम ने शरत व मल्लिका पंत के सेक्टर 44 स्थित आवास पर भी तलाशी ली। लेकिन दोनों का अता पता नही चला। इस बीच, पंत दम्पत्ति की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के बाद कोर्ट ने 20 अगस्त तक एसआईटी से मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी है।
एसआईटी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही डॉ नलवा की गिरफ्तारी की जाएगी।
महाकुंभ फर्जी कोरोना जांच के मामले में एसआईटी ने मैक्स कारपोरेट सर्विसेज, डॉ लाल चंदानी लैब दिल्ली, नलवा लैब हिसार व नोवास लैब पर मुकदमा दर्ज किया है। हरिद्वार महाकुम्भ में।कुल 22 लैब्स को कोरोना जांच का जिम्मा दिया गया था। 11 लैब ने कुम्भ मेला व 11 लैब ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन कोरोना जांच की थी।
हरिद्वार महाकुम्भ में 1 लाख फर्जी कोरोना जांच का मामला उजागर होते ही भाजपा सरकार बैकफुट पर दिखाई दे रही है। मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत की प्रदेश व केंद्र के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो वॉयरल होने से विपक्ष भी आक्रामक दिखाई दे रहा है। कई करोड़ के इस घोटाले की परत दर परत खुलने में अभी और समय लगेगा।
Pls clik- महाकुंभ घोटाले की खबरें,
महाकुम्भ फर्जी कोरोना जांच – पंत दम्पत्ति अंडरग्राउंड, भाजपा कठघरे में
ओलंपियन वंदना का ग्राफिक एरा में फूलों की बारिश से किया गया वेलकम
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245