अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार-देहरादून। कुम्भ कोरोना फर्जीवाड़े के आरोपी पंत दम्पत्ति की गिरफ्तारी के बाद कुछ नये राज खुलने की संभावना है। विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ी भाजपा सरकार के लिए पंत दम्पत्ति की गिरफ्तारी नयी मुसीबत लेकर आने वाली है। कुम्भ कोरोना जांच फर्जीवाड़े में घिरी भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष नये सिरे से हमला बोलने की तैयारी में है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने लंबे समय से फरार चल रहे मैक्स कार्पोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत, पत्नी मल्लिका पंत को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र रावत ने यह जानकारी दी।दोनों को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस टीम ने दोनों को ई-56 सेक्टर 48 नोएडा गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया।
कुम्भ कोरोना जांच घोटाले में नलवा लैब का मालिक नवतेज नलवा अभी भी फरार चल रहा है।
गौरतलब है कि 2021 के हरिद्वार कुम्भ में मैक्स कार्पोरेट सर्विसेस फर्म के पार्टनर शरत पंत, उनकी पत्नी मल्लिका पंत ने श्रद्धालुओं की कोरोना जांच का ठेका लिया था। साथ ही नलवा लैब हिसार व लालचन्दानी लैब दिल्ली के साथ जांच के बाबत एमओयू किया था।
कुम्भ के दौरान 1 लाख से अधिक फर्जी कोरोना जांच कर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया। जिन व्यक्तियों की जॉच हुई ही नही उनके नाम व मोबाइल नंबरों को जांच में दर्शाया गया।पंजाब के एक व्यक्ति के मोबाइल में कोरोना जांच का मैसेज आने पर यह मामला खुला। और फिर गठजोड़ की परतें खुलती चली गयी।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग , प्रशासन व SIT ने फर्जी कोरोना जांच मामले की जांच की। इस मामले का खास पहलु यह है कि पंत दम्पत्ति के भाजपा के केंद्रीय नेताओं के साथ निकट के सम्बंध रहे है। कुंभ कोरोना घोटाले के उजागर होने के बाद शरत पंत के कई राज्य स्तरीय व केंद्रीय नेताओं के साथ खींचे गए फोटो वॉयरल हुए थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए फर्जी जांच के आरोपी हाईकोर्ट की शरण में भी गए थे।
काफी मशक्कत के बाद अब पंत दम्पत्ति गिरफ्तार हो चुके है। चुनाव करीब हैं लिहाजा एक बार फिर कुम्भ कोरोना जांच का मुद्दा राजनीतिक सुर्खियां बनने जा रहा है।
Pls clik
फैसला- उत्त्तराखण्ड में छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245