उधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया शुभारंभ
नवसृजित थाने में एक साइबर विशेषज्ञ सहित कुल 12 पद स्वीकृत
अविकल उत्त्तराखण्ड
रुद्रपुर। उत्त्तराखण्ड में दिनोंदिन साइबर अपराधियों की हिमाकत बढ़ती जा रही है। हर दिन साइबर ठग पढ़े लिखे लोगों को भी आसानी से अपने जाल में फांस कर कहते से रकम उड़ा रहे हैं। इन्हीं साइबर ठगों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने शुक्रवार को रुद्रपुर के सिडकुल चौक में अस्थाई साइबर क्राइम पुलिस थाने का शुभारंभ किया। इस नवसृजित थाने में एक साइबर विशेषज्ञ सहित कुल 12 पद स्वीकृत हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंवर ने कहा कि इस नए साइबर थाने के खुलने से कुमायूं क्षेत्र की जनता को अपनी शिकायत दर्ज कराने में काफी आसानी होगी तथा साइबर अपराधों के अनावरण में मदद मिलेगी। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है।
इस अवसर पर रुद्रपुर के डिप्टी कलेक्टर नरेश दुर्गापाल, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा, पुलिस उपाधीक्षक नगर अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बीएस भंडारी, कमांडेंट होमगार्डस प्रतिमा सिंह सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौैजूद थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245