गिरफ्तार अभियुक्त-
1- Ernest Michal Ohenhen S/O Ohenhen R/O H.No 18 Ighilee
Street Behin City Edostate Nigeria
STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की दिल्ली एनसीआर में धरपकड़
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। एसटीएफ ने Fxmart.com की फर्जी साइट तैयार कर ऑनलाइन निवेश करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना विदेशी मूल के नाइजीरियन अर्नेस्ट माइकल को गिरफ्तार कर देहरादून जेल पहुंचा दिया है।
यह जानकारी देते हुए एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को मसूरी निवासी व्यक्ति की शिकायत मिली थी।
जानकारी के मुताबिक अज्ञात अभियुक्तों द्वारा आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी FOREXTIME.COM की फर्जी साइट FXMARTKET.COM बनाकर शिकायतकर्ता से 60 लाख की धोखाधड़
ी की गई।
शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 20/21 धारा 420, भादवि व 66 (सी) ,66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक पंकज पोखरियाल के सुपूर्द कर
विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा से प्राप्त धनराशि में 60% धनराशि Bitcoin के माध्यम से नाइजीरिया भेज दी गयी तथा शेष 40% धनराशि SBI & INDIAN BANK उडीसा की बैंक शाखाओं में प्राप्त कर उक्त धनराशि का आहरण एटीएम मशीनो के माध्यम से दिल्ली एनसीआर आदि स्थानो से किया गया ।
अभियुक्तो ने फर्जी आईडी कार्ड के आधार पर मोबाईल नम्बर का प्रयोग कर धोखाधड़ी की गई। दिल्ली एनसीआर के जिन एटीएम मशीनो से निकाली गयी थी उन एटीएम मशीनो की सीसीटीवी फुटेज देखी गयी तो एक नाइजीरियन व्यक्ति धनराशि निकालता पाया गया ।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली एनसीआर आदि स्थानो पर नाइजीरियन व्यक्ति की तलाश शुरु की गयी व गिरोह के 01 मुख्य सदस्य(सरगना) Ernest Michal Ohenhen S/O Ohenhen R/O H.No 18 Ighilee Street Behin City Edostate Nigeria को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त ने सहअभियुक्त के साथ आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी FOREXTIME.COM की फर्जी साइट FXMARTKET.COM बनाकर शिकायतकर्ता से फोन एंव ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर FXMARTKET.COM में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर धनराशि प्राप्त की जाती है , तथा उक्त धनराशि के कुछ भाग को BitCoin के माध्यम से नाईजीरिया में बैठै अपने सहअभियुक्त को भेज दी जाती है। इसके अलावा धनराशि का कुछ भाग भारतीय खातो मे डालकर एटीएम मशीनो के माध्यम से निकाला जाता है ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान चौकाने वाला तथ्य यह भी प्रकाश मे आया कि अभियुक्त बिना वीजा व पासपोर्ट के दिल्ली के विभिन्न स्थानो पर छुपकर रह रहा था जिस पर अभियुक्त के विरुद्व 14 विदेशी अधिनियम के अधीन भी कार्यवाही की जा रही है , जिसकी सूचना नाईजीरियना दूतावास को दी
जा रही है ।
अपराध का तरीका
अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी जैसे FOREXTIME.COM की फर्जी साइट FXMARTKET.COM बनाकर शिकायतकर्ता से फोन एंव ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर FXMARTKET.COM में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर धनराशि प्राप्त की जाती है , तथा उक्त धनराशि के कुछ भाग को BitCoin के माध्यम से नाईजीरिया में बैठै अपने सहअभियुक्त को भेज दी जाती है तथा धनराशि का कुछ भाग भारतीय खातो में प्राप्त कर उसे एटीएम मशीनो के माध्यम से निकाल कर घटना को अंजाम दिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- Ernest Michal Ohenhen S/O Ohenhen R/O H.No 18 Ighilee
Street Behin City Edostate Nigeria
बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 08 (घटना में प्रयुक्त)
2- लैपटॉप- 02
पुलिस टीम-
1- निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल (साइबर थाना)
2- उ0नि0 राजीव सेमवाल (साइबर थाना)
3- हे0कानि प्रो0 सुरेश कुमार (साइबर थाना)
4- कानि मुकेश कुमार (साइबर थाना)
5- कानि कादिर खान (एसटीएफ)
6- कानि चालक सुरेन्द्र
जनता से अपील
प्रभारी एस0टी0एफ0 अजय सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी आँनलाईन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क क
रें ।
Pls clik
चेहरे की जंग में भाजपा-कांग्रेस को मात दे गए अरविंद केजरीवाल,देखें वीडियो
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245