भवाली थाने में लेखाकार पर 13 लाख गबन का मामला दर्ज। पत्नी के खाते में डाल दिये पेंशन के 13 लाख
एसटीएफ ने आर्मी में नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाला दून में गिरफ्तार
अविकल उत्त्तराखण्ड
नैनीताल। उत्त्तराखण्ड के कोषागार में गबन का एक और मामला सामने आया है। नरेंद्र नगर में पांच गबन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल जिले के उपकोषागार कुझ्याकुटोली के लेखाकार संजय पर 13 लाख के गबन का मामला दर्ज कराया गया है। डीएम धीराज गर्ब्याल के निर्देश के बाद हिमानी बाल्मीकि (सहायक लेखाकार उपकोषागार ) ने भवाली थाने में सरकारी धन के गबन की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।
![](https://avikaluttarakhand.com/beta/wp-content/uploads/2022/01/img_20220107_1853087706825825714104279.jpg)
संजय कुमार ने मृतक पेंशनर की पेंशन अपनी पत्नी नीतू आर्य के खाते में डाल दी। गबन की गई धनराशि 13लाख से अधिक बतायी गई है।
इससे पूर्व शुक्रवार को नरेंद्रनगर कोषागार में करोड़ों के गबन के मामले में पांच कर्मियों की गिरफ्तारी की गई।
FIR की मूल भाषा
थानाध्यक्ष
भवाली नैनीताल।
विषय
श्री संजय कुमार पुत्र श्री राम पता-स्टॉफ हाऊस, मल्लीताल नैनीताल लेखाकार, उपकोषागार कुझ्याकुटोली के द्वारा गलत तरीके से पेंशन भुगतान सम्बन्धी राजकीय धन के गबन के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट ( F.I.R) दर्ज किये जाने धनराशि का स्थय के एव अपनी पत्नी के खाते में किये जाने के पश्चात विषयक
महोदय,
त्रिलोक राम पता-स्टॉफ हाऊस, मल्लीताल, नैनीताल, जो कि वर्ष 2014 से उपकोषागार, उपरोक्त विषयक के क्रम में अवगत कराना है कि श्री संजय कुमार कुश्याकुटोली में लेखाकार के पद पर तैनात है, के प्रकरण के सम्बन्ध में संज्ञान में आया है कि उनके द्वारा उपकोषागार कुश्याकुटोली में पेंशन पटल पर कार्य करते हुये मृतक पेंशनरों के पेंशन खातों में नामिनी कालम में संशोधन कर स्वयं का एवं स्वय की पत्नी श्रीमती नीतू आर्या का नाम एव खाता संख्या दर्ज कर धनराशि रू0 13,66,931 / ( डाटा सेन्टर देहरादून के माध्यम से ज्ञात) का अन्तरण स्वयं के एंव स्वय की पत्नी श्रीमती नीतू आर्या के बैंक खातों में किया गया है ।
उक्त तथ्यों के पकड़ में आने पर उनके द्वारा उक्त कृत्य को लिखित में स्वीकार करते हुये एंव व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुये गबन की गई धनराशि रू0 13,66,931/- को चालानों के माध्यम से राजकोष में जमा करा दिया है। इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा संज्ञान लेते हुये उक्त कृत्य जो कि राजकीय धन के गबन की श्रेणी में आता है एंव वित्तीय नियमों के विरूद्ध है, के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट(F.I.R) दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही अवगन कराना है कि मृतक पेंशनरों, जिनके पेंशन खातों से श्री संजय कुमार लेखाकार द्वारा धनराशि क गबन किया गया है की समस्त पेंशन पत्रावलिया उपकोषागार कुश्याकुटोली में संरक्षित है।
अतः उक्त के क्रम में संजय कुमार पुत्र स्व० श्री त्रिलोक राम पता-स्टॉफ हाऊ मल्लीताल, नैनीताल के विरूद्ध राजकीय धन के गबन के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज क एंव तदनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करने का कष्ट करें।
भवदीय,
(हिमानी बाल्मीकि) सहायक लेखाकार उपकोषागार ।
एसटीएफ ने आर्मी में नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाला दून में गिरफ्तार
![](https://avikaluttarakhand.com/beta/wp-content/uploads/2022/01/img-20220107-wa00384830771078927883059.jpg)
देहरादून। बेरोजगार युवको को आर्मी मे क्लर्क / जीडी पद पर नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करेाडो रूपये ठगने वाले गिरोह का सदस्य बल्लीवाला चौक, देहरादून से गिरफ्तार
नवयुवको को आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह देहरादून में सक्रिय है इस पर एस0टी0एफ0 एवं आर्मी इन्टेलीजेन्स द्वारा गिरोह के सम्बन्ध में सूचना संकलन की गई।
ज्ञात हुआ कि उक्त गिरोह एक सदस्य देहरादून में रहता है जोकि अपने आप को आर्मी में लेफ्टिनेन्ट पर नियुक्त बताता है तथा उसके गैंग के सदस्य उ0प्र0. के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर तथा दिल्ली आदि स्थानो से ऐसे युवको को निषाना बनाते है जो कि आर्मी में भर्ती होना चाहते है और उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी कर पैसे हडप लेते है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य जो कि बल्लीवाला चौक के पास है। एस0टी0एफ0 ने कार्यवाही करते हुये आज अंकुर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने 03 और साथियों के साथ मिलकर आर्मी में क्लर्क / जीडी में भर्ती कराने के नाम पर नवयुवको को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगते है। अकुर के खातो को चैक करने पर विगत सालो में लगभग 1.5 करोड रूपये को बैंक में लेन देन है
उक्त गिरोह द्वारा अब तक 20 युवको से धोखाधडी की पुश्टि हुई है। गैंग के अब तक 03 सदस्यों के नाम प्रकाष में आ चुके है। गिरोह द्वारा वर्तमान तक कितने लोगो को ठगा जा चुका इस सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाष हेतु कार्यवाही प्रचलित है।
बरामद सामान
02 मोबाईल फोन
भर्ती से सम्बन्धित दस्तावेज
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. अंकुर कुमार पुत्र सोमपाल सिंह नि0 युनियन बैंक वाली गली, निकट वन्य जीव इन्स्टीट्यूट चन्द्रबदनी
गिरोह के सदस्य
1. अकिंत नि0 धामपुर बिजनौर
2. गावस्कर चैहान उर्फ आषु नि0 अमरेाहा, बिजनौर
3. नृपेंद्र चौहान उर्फ कन्चन चौहान नि0 अमरोहा, बिजनौर
पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक अबुल कलाम एवं टीम
Pls clik-नरेंद्रनगर ट्रेजरी में गबन करने वाले 5 गिरफ्तार
अपराध- नरेंद्रनगर ट्रेजरी में करोड़ों गबन के आरोपी गिरफ्तार
![](https://avikaluttarakhand.com/beta/wp-content/uploads/2022/01/img_20220107_1658035797270487730191091-980x975.jpg)
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245