उत्तराखंड से दस हज़ार का इनाम, फरार- चार साल पेशा-लूट/चोरी
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की रेड
ग्राम- होसुर ज़िला कृष्णागिरी राज्य तमिलनाडु
स्पेशल टास्क फोर्स की ताबड़तोड़ कार्यवाही से इनामी अपराधियो ने सुदूर दक्षिण राज्यो में छुपने का बनाया ठिकाना
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स/रायपुर पुलिस)की संयुक्त छापेमार में चार साल से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम को सूचना मिली कि मुज़्ज़फरनगर का शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद दक्षिण भारत में कही छुपा हुआ है।टीम ने कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी हासिल की तो पता चला कि इनामी बदमाश जॉन मोहम्मद कुछ सालों से तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में पहचान बदलकर रह रहा है।
प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स ने STF व दून पुलिस की संयुक्त टीम बनाई। गुरुवार की सुबह संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स/रायपुर पुलिस)की छापेमारी की कार्यवाही में चार साल से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245