रेलवे के ठेकों में ली रिश्वत, कुल तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली/देहरादून (एजेंसी).केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे के एक अति वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान समेत तीन लोगों को एक करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया है. आरोप है कि एक प्राइवेट कंपनी को बड़े पैमाने पर रेलवे में ठेके दिए जाने के बदले रिश्वत की यह रकम दी जा रही थी. सीबीआई का दावा है कि रिश्वत की रकम बरामद भी हो गई है जो सीबीआई के इतिहास में अब तक की बड़ी बरामदगी में से एक है. कुल 2.14 करोड़ की रकम जब्त की गई।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे के नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में बड़े पैमाने पर ठेके दिए जाने को लेकर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी सांठगांठ कर रहे हैं. सूचना के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के 1985 बैच के एक वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के देहरादून स्थित एक कथित घर पर रिश्वत देते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया गया. जो शख्स हिरासत में लिया गया उससे पूछताछ के आधार पर सीबीआई ने गुवाहाटी के मालीगांव में महेंद्र सिंह चौहान समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार एक अन्य व्यक्ति भूपेंद्र रावत इस रिश्वत कांड में शामिल एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता है।रेलवे अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के देहरादून में वसंत विहार के निकट आशीर्वाद एन्क्लेव में देर रात तक तलाशी अभियान चलता रहा। चौहान के चकराता के पैतृक घर से सीबीआई ने 50 लाख जब्त किए। सीबीआई के एसपी पीएस पाणिग्रह ने बताया कि जांच जारी है गिरफ्तार लोगों से पूछताछ चल रही है। नगद के अलावा सीबीआई को कुछ प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245