लोक सेवा आयोग का सेक्शन अफसर समेत तीन आये गिरफ्त में
अभियुक्तों के पास से 7 लाख नगद और ब्लैंक चेक बरामद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोहराया नकल माफिया को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। लोक सेवा आयोग की जेई/एई परीक्षा धांधली में S.I.T. ने प्रश्न लीक के आरोप में शनिवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल व लोक सेवा आयोग में सेक्शन अधिकारी संजीव कुमार समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लोक सेवा आयोग का सेक्शन अफसर संजीव कुमार पुत्र वैद्यनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता F 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार को पकड़ा है।
इसके अलावा, नितिन चौहान पुत्र श्री ब्रह्मपाल निवासी अनेकी सिडकुल हरिद्वार व सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 7 लाख की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चेक बरामद किए गए।
इससे पूर्व, पटवारी भर्ती घपले में भी लोक सेवा आयोग के गोपनीय विभाग में तैनात सेक्शन अधिकारी संजीव चतुर्वेदी पत्नी समेत जेल में है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245