सोमप्रकाश पुत्र स्व० फग्गन सिंह निवासी ग्राम सहजवी पो०- हरपाल, जिला-सहारनपुर, उ०प्र०, वर्तमान पता- 1401 प्रीत विहार, गणेशपुर, रूडकी, जनपद हरिद्वार को किया गिरफ्तार
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार।उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में फरार चल रहे हरिद्वार के तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी को एसआईटी ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अधिकारी अब सेवानिवृत्त हो चुका है। आरोपी ने सात शैक्षणिक संस्थानों में कथित छात्रों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें छात्रवृत्ति के लिए पात्र दर्शाकर छात्रवृत्ति प्रदान करने की संस्तुति की। इन संस्थानों के खिलाफ सिडकुल, गंगनहर और कलियर थाने में अगल-अलग मुकदमे दर्ज हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड शासन के आदेश के क्रम में जनपद हरिद्वार एवं देहरादून स्थित कतिपय स्ववित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा अनुसूचित जाति (sec ) / जनजाति (st) छात्र/छात्राओं के अपने संस्थानों में फर्जी प्रवेश दर्शाकर फीस प्रतिपूर्ति के रूप में समाज कल्याण विभाग से करोड़ों रूपये की धनराशि का गबन किये जाने से सम्बन्धित प्रकरण की विवेचना विशेष अन्वेषण दल (S.I.T.) द्वारा सम्पादित की जा रही है।
उक्त क्रम में विशेष अन्वेषण दल (S.I.T.) द्वारा जांचोपरान्त जनपद हरिद्वार में 51 स्ववित्तपोषित शैक्षणिक संस्थानों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गये। जनपद हरिद्वार में 51 अभियोगों में से 39 अभियोगों में तत्कालीन लोक सेवकों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की वृद्धि की गयी।
इसी क्रम में सोमप्रकाश पुत्र स्व० फग्गन सिंह निवासी ग्राम सहजवी पो०- हरपाल, जिला-सहारनपुर, उ०प्र०, वर्तमान पता- 1401 प्रीत विहार, गणेशपुर, रूडकी, जनपद हरिद्वार, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार (सेवानिवृत्त) की भूमिका निम्नलिखित शैक्षणिक संस्थानों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों में प्रकाश में आने पर कि उसके द्वारा ऐसे कथित छात्रों का भौतिक सत्यापन कर उन्हे छात्रवृत्ति हेतु पात्र दर्शाकर छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने की संस्तुति की गयी जिनके द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने से इंकार किया गया था, सोम प्रकाश के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिo 1988 की धारा 13 (1) (डी). 13 (2) की वृद्धि की गयी तथा शैक्षणिक संस्थानों के स्वामी / संचालकों के विरूद्ध आरोप पत्र प्रेषित किये जा चुके है। उक्त सोमप्रकाश के विरूद्ध उत्तराखण्ड शासन से भ्रष्टाचार निवारण अधिo 1988 के अन्तर्गत विवेचना किये जाने की अनुमति प्राप्त की गई
उपरोक्त अभियोगों में विशेष अन्वेषण दल द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए उक्त सोमप्रकाश, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार की संलिप्ता पाये जाने पर उसको अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिये गये तो उपस्थित नहीं हुआ, सम्भावित स्थानों पर तलाश किये जाने पर नहीं मिला, फलस्वरूप उसकी गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और गठित टीम द्वारा दिनांक 17.10.2021 की रात्रि ग्राम छलेरा सैक्टर 44 नोएडा, उ०प्र० से उक्त सोमप्रकाश को मु०अ०स० 366 / 2019 एवं 378 / 2019 थाना सिड़कुल में गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज दिनांक 18.10. 2021 को माननीय न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु पेश किया जायेगा तथा अन्य अभियोगों में भी सम्बन्धित विवेचकों द्वारा उक्त अभियुक्त को निरूद्ध कराये जाने की वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त सोमप्रकाश पुत्र स्व० फग्गन सिंह निवासी ग्राम सहजवी, पो०- हरपाल, जिला- सहारनपुर उ०प्र०, वर्तमान पता- 1401, प्रीत विहार, गणेशपुर, रूडकी, जनपद हरिद्वार, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार
पुलिस टीम
1- निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान, विशेष अन्वेषण दल, हरिद्वार। 2-उ०नि० अशोक कुमार, प्रभारी एस०ओ०जी०, जीआरपी हरिद्वार।
3- आरक्षी महबूब अली. विशेष अन्वेषण दल, हरिद्वार। 4- आरक्षी अमित शर्मा- जी०आर०पी० हरिद्वार। 5- आरक्षी विजय प्रताप-एस०ओ०जी०, जीआरपी हरिद्वार।
Pls clik
एन डी तिवारी के नाम से जाना जाएगा पंत नगर इंडस्ट्रियल स्टेट
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245