अविकल उत्तराखंड
देहरादून। एसटीएफ ने बहुचर्चित छात्रवृृत्ति घोटाले में बीते दो साल से फरार व इनामी को देहरादून से गिरफ्तार किया। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त राहुल बिश्नोई को मोहिनी रोड , देहरादून से गिरफ्तार किया गया। राहुल बिश्नोई पर छात्रवृति के लगभग 25 लाख रूपये के गबन का आरोप है।
गौरतलब है कि 2019 के छात्रवृति घोटाले की एसआईटी जांच में थाना सिडकुल में एन पावर एकेडमी, रानीपुर मोड हरिद्वार के विरूद्व एक मु0अ0स0 357/2019 धारा 420,409,467,468,471,34, 120बी भा0द0वि0 पंजीकृृत हुआ था। इसके निदेशक राहुल विश्नोई पुत्र के0के0 विश्नोई निवासी 546 आवास विकास ऋषिकेश देहरादून दो वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार ने अपने आदेश ( संख्या डीसीआरबी/ईनाम/ 22 दिनाॅक 31.05.2022 को ) में 15,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
एन पावर एकेडमी एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 व अन्य डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में छात्रों का प्रवेश एवं काउन्सलिंग का कार्य किया जाता था। *यह कालेज मानव भारती सोलन हिमाचल प्रदेश से एफिलेटिड था।
Pls clik
राज्य सूचना आयोग में तीन हजार मामले लंबित- मुख्य सूचना आयुक्त

