उत्तराखण्ड के भगवानपुर में नकली दवाइयों के कारोबार का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत डाडा जलालपुर गांव में अभियुक्त खालिद की नकली दवा की फैक्ट्री से बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें, नकली दवाइयों की 3 पेटी, कुल 3160 दवाइयां, नकली रैपर, कच्चा माल इत्यादि बरामद करते हुए मौके से सरवन कुमार पुत्र बद्री दास निवासी भगवानपुर तथा अभियुक्त रवि मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया।
मुख्य अभियुक्त खालिद व उसकी पत्नी शमा अंसारी फरार चल रहे है । ड्रग निरीक्षक व एसडीएम रुड़की ने फैक्ट्री को सीज किया ।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में भी एसटीएफ/ए.एन.टी.एफ उत्तराखण्ड द्वारा अवैध व गलत तरीके से ब्राण्डेड कम्पनियों की नकली /अपमिश्रित दवाईयों की बनाने की सूचना पर कई व्यक्तियों की मिलीभगत से नकली/अपमिश्रित दवाईयों को फैक्ट्रियों में बनाकर देश के विभिन्न राज्यों में कोरियर के माध्यम से वितरण किया जा रहा था ।
इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने अलग अलग टीमों का गठन कर 5 जून 2022 को हरिद्वार के थाना भगवानपुर, थाना लक्सर क्षेत्र व उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जनपद में दबिश दी थी। और पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नकली दवाईयां बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर भारी मात्रा में ब्राण्डेड कम्पनियों की नकली /अपमिश्रित पैक्ड दवाईयां, लाखों की संख्या में खुली/अपमिश्रित दवाईयां व उनके कवर, भारी मात्रा में अपमिश्रित दवाईयों कों तैयार करने का कच्चा माल (खुला/ड्रम में पैक्ड), अपमिश्रित दवाईयां को तैयार करने के विभिन्न प्रकार के उपकरण, भारी संख्या में अपमिश्रित दवाईयों के एल्युमिनियम फाॅइल (प्लेन व प्रिटेंड) बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनतपूर्वक पूछताछ में चल कि जनपद- हरिद्वार के अन्य क्षेत्र से नकली/अपमिश्रित दवाईयों को फैक्ट्रियों में बनाने हेतु कच्चा माल व कम्पनियों द्वारा रिजेक्टेड/एक्सपायर्ड दवाइयां को पुनः पैक करने हेतु पूर्व में पकड़ी गई फेक्टरियों में माल सप्लाई करते थे।
सम्बन्धित सूचना का गहनता से अवलोकन कर टीमों को गठित करते हुए 30 जून 2022 को जनपद-हरिद्वार के थाना गंगनहर क्षेत्र के तहत दबिश दी गई । अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके छह गोदामों से भारी मात्रा में अलग- अलग कट्टों/ड्रमों में भिन्न- भिन्न रंगो की लाखों की संख्या में नकली/अपमिश्रित दवाईयां, खाली कैप्सूल, तथा बहुत भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न अलग- अलग कट्टो एवं ड्रमों में पाउडर के रूप में दवाई बनाने का कच्चा मेटेरियल बरामद कर सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना गंगनहर में अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
मु0अ0सं0 493/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 419, 274, 275, 276, 276, 120बी भा0दं0सं0 1860 औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 17, 17बी, 18ए1, 18ए6, 18सी, 18ए, 18बी, 27, 28 ए, 28बी थाना भगवानपुर
मु0अ0सं0 445/2022 धारा 420,275,276,120बी भा0द0सं0
1860 17,17ए, 17बी, 18ए,27 औषधि और प्रसाधन
सामग्री अधिनियम 1940
थाना लक्सर
490/2022 धारा 120 बी, 274, 275, 276, 419, 420 भा0द0वि0
थाना गंगनहर
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245