एसटीएफ की सात टीमों के तीन जनपद और एक जेल में देर रात तक चला ऑपरेशन। पांच अपराधी गिरफ्तार
एसटीएफ का जेल आपरेशन
मादक पदार्थों के अन्तजनपदीय नेटवर्क का भण्डाफोड़
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड एसटीएफ की सात टीमों ने पौड़ी, कोटद्वार, देहरादून, ऋषिकेश में छापेमारी कर अल्मोड़ा की जेल में मादक पदार्थों व मोबाइल के खुले इस्तेमाल पर कड़ी कार्रवाई की।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा जेल में हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अभियुक्त महिपाल उर्फ बडा (पुत्र स्व० रतिराम निवासी नई जाटव बस्ती थाना ऋषिकेश देहरादून ) व उसके साथी अंकित विष्ट उर्फ अंगी दा (पुत्र सादर सिंह विष्ट निवासी निम्बूचीड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल) को मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाते हुये अल्मोड़ा की जेल से मोबाइल फोन व सिम के साथ पकड़ा गया है।
अंकित बिष्ट थाना कफकोट बागेश्वर से (मु०अ०सं० 10095 / 2020 धारा 8/20 ) एनडीपीएस एक्ट के मामले में ,पकड़े जाने के बाद अल्मोड़ा जेल में बन्द है।
छापे में जेल से 1 मोबाइल 1 सिम 3 इयरफोन व 24 हजार रुपए बरामद।किए गए। इसके अलावा बदमाशों ने एक मोबाइल कमोड में डाल दिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दूसरी टीम ने ऋषिकेश में सन्तोष पत्नी स्व० राजेश निवासी गोविन्दनगर, ऋषिकेश के कब्जे से 05 किलो गांजा, 85.8.85 रुपये नगद, 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
तीसरी टीम ने थाना पटेलनगर क्षेत्र से एक व्यक्ति सन्तोष रावत उर्फ सन्तू पुत्र लक्ष्मण निवासी बड़ावाला आरकेडिया ग्रान्ट, पटेलनगर देहरादून से एक किलो सी ग्राम चरस बरामद की।
चौथी टीम द्वारा भास्कर नेगी पुत्र सदर सिंह नेगी निवासी निम्बचौड़, कोटद्वार के कब्जे से 465 ग्राम चरस और 40810 रूपये नगद बरामद किये।
एसटीएफ की पांचवी टीम ने थाना पटेलनगर क्षेत्र में दीपक तिवारी उर्फ दीपू पुत्र डीसी तिवारी निवासी कालिका कालांनी खटघरिया लोहारिया साल हल्द्वानी हाल क्लेमेन्टाउन देहरादून से 250 ग्राम चरस बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस गैंग से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है और एसटीएफ के अन्य टीम उत्तराखण्ड के साथ उत्तर प्रदेश के सहवर्ती जनपदों में लगातार छापामारी की कार्यवाही कर ही है।
जेल से अपराधी की उनके परिवार से बात करा कर ऑनलाइन पेमेंट मांगने की जानकारी के पुख्ता सबूत मिले है। ऐसे ही एक मामले में काशीपुर में एसटीएफ टीम ने छापा मारा।
गिरप्तार अभियुक्तों का विवरण :
1. दीपक तिवारी उर्फ दीपू पुत्र डीसी तिवारी निवासी कालिका कालोनी, खटघरिया लोहारिया साल
हल्द्वानी हाल क्लेमेन्टाउन देहरादून
बरामदगी 250 ग्राम चरस
2. सन्तोष रावत उर्फ सन्तू पुत्र लक्ष्मण निवासी बडोवाला, आरकेडिया ग्रान्ट पटेलनगर देहरादून बरामदगी 01.1.100 ग्राम चरस,
3 गास्कर नेगी पुत्र सदर सिंह नेगी निवासी निम्बचोद, कोटद्वार के कब्जे से 465 ग्राम चरस और 40810 रूपये नगद बरामद
4 सन्तोष पत्नी स्व0 राजेश निवासी गोविन्दनगर, ऋषिकेश के कब्जे से 05 किलो गांजा 85,8,85 रूणे नगद, 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद।
5. मनीष विष्ट उर्फ मुन्नी पुत्र धन सिंह विष्ट निवासी बछुवावाण मल्ला, गैरसैण चमोली
जिला कारागार में अल्मोड़ा में कुख्यातों का विवरण जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी
1. महिपाल उर्फ बड़ा पुत्र स्व० रतिराम निवासी नई जाटव बस्ती थाना ऋषिकेश, देहरादून
2. अंकित विष्ट उफ अगी वा पुत्र सादर सिंह विष्ट निवासी निम्बूचौड़, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल।
Pls see
परिवहन ढांचे में संशोधन, संघ का आभार, खत्म कार्य बहिष्कार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245