स्पेशल टास्क फोर्स ने महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स की रात में चले एक आपरेशन में कबूतरबाजी के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है।
राजपुर रोड स्थित केरी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी में छापा मार कर महिला सहित तीन गिरफ्तार किया। इस गैंग ने विदेश भेजने के नाम पर हजारों लोगों को ठगा। गैंग के सदस्य सिंगापुर की स्टैमफोर्ड कंपनी में नौकरी दिलाने
के नाम पर लोगों को ठगते थे।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छत्तीस पासपोर्ट,पैंतीस सेलेक्शन लेटर,पंद्रह मेडिकल रिपोर्ट्स अन्य फ़र्ज़ी दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किये गए।
उन्होंने बताया कि पूर्व में चंडीगढ़ में रेफोर्ड इमीग्रेशन सर्विस एजेंसी के नाम पर खोले गए आफिस से करोड़ो की ठगी की बात सामने आयी थी। स्पेशल टास्क फोर्स ने थाना डालनवाला में
मुकदमा दर्ज कराया है।
ये रहा घटनाक्रम
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि मधुबन होटल के सामने 66 राजपुर रोड में Kerry Consulting Pvt. Ltd के नाम से एजेंसी है जिसके द्वारा लोगो को विदेशों में भेजने के नाम पर फर्जी *Selection Certificate* और *Appointment Letter* दिए जा रहे हैं I इस पर STF टीम द्वारा कार्यालय में रेड की गई तो पूछताश में पता चला कि 03 लोग संयुक्त रुप से Kerry Consulting Pvt. Ltd के नाम से संस्था चला रहे हैं। इनके पास इस संस्था का कोई रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस नहीं है और इनके द्वारा यहां पर काफी लोगों से रुपया लेकर उन्हें सिंगापुर की STAMFORD कंपनी का फर्जी *Selection Certificate* और *Appointment Letter* दिया हुआ था। उनके कब्जे से काफी मात्रा में फर्जी कागजात और Selection Certificate/ Appointment Letter बरामद हुए है जिससे ये लोगों को विदेश भेजने के नाम पर बेवकूफ बनाते है और उनसे रुपए लेकर फरार हो जाते है पूर्व में फरवरी माह 2021 में इनके द्वारा चंडीगढ़ में *Rayford Immigration Services* की एजेंसी सेक्टर 17 में चलाई जा रही थी और वहां से यह लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसा इकट्ठा कर ये लोग फरार हो गए। अब तक की जानकारी में पता चला है कि इन लोगो द्वारा चंडीगढ़ में *Rayford Immigration Services* एजेंसी चलाकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से काफी लोगो से लाखो रुपए ठगे है। देहरादून में इनको आए 40-45 दिन हुए है।
नाम पता अभियुक्तगण
1.राम शर्मा पुत्र देव कुमार निवासी ग्राम मंडी डबवाली थाना सिरसा हरियाणा
- प्रदीप कुमार पुत्र सोम प्रकाश वार्ड नंबर 03 ग्राम फूलटाउन निकट ठाकुरद्वारा जिला बठिंडा (यह पूर्व में दिल्ली में कबूतर बाजी में जेल गया है)
- सीमा शुक्ला पुत्री नरेंद्र कुमार निवासी ग्राम चमकौर साहिब थाना चमकोर जिला रूपनगर पंजाब
बरामदगी
- दो लैपटॉप
- 36 पासपोर्ट
- 35 सिलेक्शन लेटर
- दो कैश बुक
- 310 एप्लीकेशन फॉर्म
- 520 विजिटिंग कार्ड
- 15 मेडिकल रिपोर्ट
- 09 आधार कार्ड
- 04 मोबाइल
एसटीएफ टीम
1.निरीक्षक अबुल कलाम
2.उप निरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा
- HC वेद प्रकाश भट्ट
- कांस्टेबल लोकेंद्र
- कांस्टेबल बिजेंद्र
- कांस्टेबल मोहन असवाल
Pls clik
केंद्र ने कहा, 30 सितम्बर तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें राज्य/UT
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245