रायपुर दून निवासी को ठगा
STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की देशभर में धरपकड़ जारी
STF विभिन्न अपराधों में शामिल 200 बदमाशों को कर चुकी है गिरफ्तार
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बीमा पॉलिसी के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को दिल्ली/ NCR से गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दून निवासी हरि सिंह रावत को बीमा पालिसी पूर्ण होने पर बोनस की धनराशि का प्रलोभन देकर तीस लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले की जांच साइबर थाना गढवाल परिक्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला की टीम ने की।
जांच में पता चला कि साइबर ठगों ने दिल्ली, एनसीआर, उ0प्र0 आदि राज्यों के बैंक खातो में जमा करायी ।
पुलिस टीम की जांच में अभियुक्त मनोज कुमार निवासी दिल्ली एवं 2- विजेन्द्र कुमार निवासी बुलन्दशहर उ0प्र0 को भागीरथी पुरम दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में पता चला कि साइबर ठग विभिन्न एप्प के माध्यम से ग्राहकों का डाटा प्राप्त कर बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण, पॉलिसी का बोनस, बीमा पॉलिसी की परिपक्वता की धनराशि को अन्य पॉलिसी/व्यापार आदि में निवेश का लालच देकर धोखाधड़ी करते है। बाद में उक्त धनराशि को एटीएम के माध्यम से ड्रा करते है । अभियुक्तगणों द्वारा किये गये कार्यो का लेखा जोखा डायरी में नोट किया करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मनोज कुमार पुत्र मिठु लाल निवासी म0नं0 बी-121 गली नं0 3 भागिरथी विहार उत्तरी पूर्वी दिल्ली।
2- बिजेन्द्र कुमार दलपत सिंह निवासी म0नं0- बी-10 भागीरथी विहार गली नं0 2 गोकुल पुर पूर्व दिल्ली मूल निवासी ग्राम उदयपुर बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश।
बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 11 (घटना में प्रयुक्त)
2- 01 सिम कार्ड
3- आधार कार्ड 02 (अभियुक्त गणों के)
4- एटीएम कार्ड – 03
5- एटीएम कार्ड स्वैप (P.O.S) मशीन -01
6- तीन डायरी जिसमें आम जनता से की गयी ठगी का विवरण अंकित किया गया है ।
पुलिस टीम-
1- निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला
2- उ0नि0 राजेश ध्यानी
3- का0 मुकेश कुमार
4- का0 हरेन्द्र भण्डारी
5- Technical Team/ एसटीएफ
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का दोहरा शतक
वर्ष 2021
ईनामी अपराधी गिरफ्तारी
करीब 02 दर्जन ( 25000 -01, 20,000 -02, 10,000 – 06, व अन्य 5000 आदि) 2.*संगठित नशा तस्कर:*
तीन दर्जन से अधिक जिनसे 02 किलो हीरोइन/स्मैक,16 किलो चरस व 54 किलो गांजा आदि 3.*अवैध हथियार डीलर:
01 दर्जन अभियुक्त (कुमाॅयु परिक्षेत्र) में 05 आटोमेटिक पिस्तौल,22 कंट्री मेड वेपन,26 अर्धनिर्मित बंदूके 4.*फर्जी अंतराष्ट्रीयकाॅल सेन्टर:* 14 अभियुक्त 5.*विदेशों में नौकरी के नाम पर फ्राड(अफगानिस्तान)/कबूतरबाजी:*
08 अभियुक्त 6.*वन्य जीव तस्कर:*
01 दर्जन अभियुक्त जिनसे 02 हाथी दांत,07 लेपर्ड स्किन आदि 7.*संगठित ऑनलाइन सट्टेबाज* 14 अभियुक्त 8.*माओवादी*
01 अभियुक्त ( 20,000 ईनामी) 9.*साईबर अपराधी:*
75 ( जिनमे 03 नाईजिरियन, 01 कैमरून विदेशी नागरिक)।जनता का करीब 2.5 करोड़ वापस 10.*संगठित अपराध/जेल रेड ( रंगदारी, गैंगस्टर)*
11 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है
जनता से अपील
प्रभारी एसटीएफ उत्तराखण्ड ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें । लॉटरी एवं इनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का ऑनलाइन लोन लेने से पूर्व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।
Pls clik
सहायक वन संरक्षक का रिजल्ट घोषित
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245