UKSSSC पेपर लीक- उत्तरकाशी जिले में तैनात शिक्षक गिरफ्तार

इस मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी, आयोग के अध्यक्ष दे चुके हैं इस्तीफा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून । UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी जिले के नैटवाड़ इंटर कालेज,मोरी के शिक्षक तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है। इस भर्ती घोटाले में यह 17वीं गिरफ्तारी है। रायपुर चौक देहरादून निवासी फिजिकल शिक्षक तनुज शर्मा ने कई अहम राज खोले हैं। तनुज शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ मोरी मैं फिजिकल टीचर है।

एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य कर्ता धर्ता को लंबी पूछताछ और पुख्ता अहम साक्ष्य पर गिरफ्तार किया गया

अभियुक्त तनुज ने करीब 20 अभियार्थियों को अपने घर में परीक्षा से पहली रात को प्रश्न पत्र और उसके उत्तर याद कराया गया। साथ ही कुछ छात्रों को देहरादून से अन्यत्र स्थान पर ले जाकर भी पेपर लीक किया।

उन्होंने बताया कि नकल गैंग में एक ही क्षेत्र के कई लोग शामिल हैं। उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार जुड़े उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से भी जुड़े हुए हैं। प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि अंतरराज्जीय नकल माफिया गड़जोड़ का खुलासा जल्दी किया जाएगा।

गौरतलब है कि 22 जुलाई 2022 को थाना रायपुर में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा मैं प्रश्नपत्र लीक आउट होने के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है । स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अब तक पूर्व में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

Pls clik-पेपर लीक से जुड़ी खबरें पढ़िए

UKSSSC पेपर लीक- एक और सचिवालय कर्मी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *