अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पेपर लीक मामले में STF के हत्थे चढ़ा रामनगर का NGO संचालक करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक है। जांच में पता चला कि चंदन सिंह मनराल ने स्टोन क्रशर, बसें,ट्रक,जमीन , मकान व प्लाट जोड़े हुए हैं। रामनगर निवासी मनराल की भ्र्ष्टाचार से जमा की गई अकूत सम्पत्ति का पता व्हलते ही STF की भी आंख फ़टी रह गयी। corruption
इससे साफ पता चलता है कि परीक्षाओं में धांधली का खेल कई साल सर व्यापक पैमाने पर चल रहा है। UKSSSC भर्ती परीक्षा पेपर लीक में मनराल की गिरफ्तारी के बाद अभी कई अन्य नाम सामने आएंगे।
करोड़ों की property
1 करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में
2 करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर मैं
3 मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड
4 मनराल ट्रैवल्स एजेंसी जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में एवं तीन बस पहाड़ में चलती है
5 बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ
6 रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट
7 आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते
पूछताछ में अभियक्त द्वारा अर्जित करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली-अजय सिंह, एसएसपी एसटीएफ
STF वएसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा वीडियो वीपीडीओ भर्ती परीक्षा परिणाम में प्रश्नपत्र लीक मामले में की जा रही विवेचना के क्रम में एसटीएफ द्वारा पूर्व में कुल 20 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है
एसटीएफ टीम संदिग्ध चयनित परीक्षार्थियों से पूछताछ कर बयान अंकित कर रही है जिसके क्रम में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा बयान दिया गया कि उनको रामनगर निवासी चंदन मनराल द्वारा परीक्षा से एक दिन पहले धामपुर ले जाकर एक घर पर प्रश्न पत्र याद करवाया गया था
उक्त बिंदु पर विवेचना की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि चंदन सिंह मनराल निवासी रामनगर पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्पर्क में है एवं कई को प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया है
Stf टीम द्वारा उक्त चंदन मनराल को पूछताछ हेतु Stf कार्यालय लाया गया जहां पर विस्तृत पूछताछ की गई एवं पूछताछ करने के बाद पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त चंदन मनराल को गिरफ्तार कर लिया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर उम्र करीब 63 वर्षअभियुक्त चंदन मनराल से एसटीएफ कार्यालय में विस्तृत पूछताछ की गई जिसने पूछताछ में बताया कि वह अन्य अभियुक्तों से पिछले कुछ सालों से संपर्क में है और वर्ष 2021 में आयोजित VDO भर्ती परीक्षा में अपने क्षेत्र के कई लोगों को लाखों रुपए लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया है
Pls clik
फैसला- इन कार्मिकों का अटैचमेंट खत्म, मूल तैनाती स्थल पर जाएंगे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245