उत्तराखण्ड सेवा चयन आयोग परीक्षा में गिरफ्तार तुषार चौहान की 164वीं रैंक आयी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तुषार चौहान को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया । इस घपले की यह 14वीं गिरफ्तारी है। इस परीक्षा में तुषार की रैंक 164 आई थी।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार्यालय में पुनः पूछताछ के लिए बुलाये गए तुषार चौहान को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार मनोज जोशी (कोर्ट कर्मचारी) उधमसिंहनगर ने तुषार चौहान (पुत्र स्व विरेन्द्र सिंह नि0 कासमपुर, थाना जसपुर उधमसिंहनगर) को पेपर उपलब्ध कराया । यही नहीं, उसके साथ मिलकर रामनगर के रिजॉर्ट में परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र को 3-4 अन्य अभ्यार्थियों के लिए पेपर साल्व कराया गया। तुषार चौहान ने स्वॅय तो उक्त प्रश्न पत्र की नकल कर परीक्षा दी । साथ ही साथ मनोज जोशी के साथ मिलकर अन्य परीक्षार्थियों को नकल कराई गई।
एस0टी0एफ0 द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान प्रश्न पत्र आउट कराने की मिलीभगत में अभी तक कुल 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से साक्ष्यो के आधार पर 04 सरकारी कर्मचारियों एवं 03 संविदा पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों को भी मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया चुका है।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माह दिसम्बर 2021 में आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई धाॅधली के परिप्रेक्ष्य में जनपद देहरादून के थाना रायपुर पर पंजीकृृत मु0अ0स0 289/22 धारा 420/467/468/471/34 भा0द0वि0 की विवेचना एस0टी0एफ0 द्वारा सम्पादित की जा रही है।
अभियुक्त तुषार चौहान के संपर्क अन्य लोगों से जुड़ने की भी संभावना जतायी जा रही है।
Pls clik
आजादी का अमृत महोत्सव – निबंध प्रतियोगिता में शिवांगी प्रथम
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245