यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला: एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
कुमाऊं में
बीते 24 घंटे में ताबड़तोड़ दबिश,
नौ लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून
/रामनगर। रामनगर इलाके में रात भर चली गहन पूछताछ
के बाद एसटीएफ
ने दीपक शर्मा
व आरक्षी अंब्रिश गोस्वामी
को गिरफ्तार
कर लिया। परीक्षा
पेपर लीक से जुटाए
35.89 लाख बरामद
किये। अब तक की कार्यवाही में पेपर लीक
मामले में 1.20 करोड़ कैश/इन्वेस्टमेंट का हो चुका खुलासा
हो चुका है। एक दर्जन लोगों को पूछताछ
की गयी।
इससे पूर्व STF ने शनिवार को अवैध रूप से पेपर
लीक मामले में दस लाख रुपए और बरामद
किये। कुल
बरामद रकम रकम 47.10 लाख
तक पहुंच गई है।
STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त मनोज जोशी की पुलिस कस्टडी रिमांड में घर से कई साक्ष्य मिले हैं। रामनगर रिजॉर्ट में पेपर लीक के तार जुड़े थे। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में परीक्षा लीक मामले में कई
लोग रडार पर
हैं।
Pls clik
उत्तराखण्ड बनेगा हिमालयी राज्यों के लिए विकास का माॅडल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245