लोहाघाट का शिक्षक व आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
का कर्मचारी
गिरफ्तार
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला:अब तक 29
गिरफ्तार
अविकल उत्तराखंड
देहरादून/ रामनगर । एसटीएफ ने uksssc भर्ती घोटाले में मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय,लोहाघाट में
तैनात शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला
को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व, सोमवार को आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी
सीतापुर उत्तर प्रदेश
निवासी विपिन बिहारी को गिरफ्तार आया। भर्ती घोटाले में अभी तक 29 गिरफ्तारी हो चुकी है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बलवंत सिंह रौतेला ने पीसीओ चलाने से लेकर छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान
बेचने का धंधा किया। इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय,लोहाघाट में
शिक्षक बना।
बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला
ने दो रिजॉर्ट में इकट्ठा
कर 55
से 60 स्टूडेंट्स को नकल करने वाले शशिकांत के का दाहिना हाथ
बताया जा रहा है। बलवंत ने 40 छात्रों को पेपर लीक किया था। परीक्षा से पूर्व
रिजॉर्ट में रुके छात्रों को भी चिन्हित किया गया है।
इसके अलावा एसटीएफ
ने पेपर लीक मामले में
सोमवार को लखनऊ
स्थित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विपिन बिहारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को
गिरफ्तार किया है। अभियुक्त वर्ष 2013 से कंपनी में कार्यरत था और पूर्व
में गिरफ्तार
हुए अभियुक्त अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी
लेकर अभियुक्त दिनेश मोहन जोशी को बरेली में
सौंपा था।
पूर्व अधिकारी पंतनगर यूनिवर्सिटी
दिनेश जोशी ने हल्द्वानी व आसपास के छात्रों को पेपर लीक किया गया
था। इसके बाद यूकेएसएसएससी वीपीडीओ भर्ती में कुछ छात्रों
ने मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान
हासिल किया।
Pls clik
Politics- भर्ती घोटाले पर कांग्रेस ने दिल्ली में ली अंगड़ाई
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245