UKSSSC Paper Leak- आज धामपुरी एजेंट JE जाएगा सलाखों के पीछे

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह के धामपुरी एजेंट को एसटीएफ आज गिरफ्तार करेगी। यह एजेंट सहारनपुर में जूनियर इंजीनियर के पद पर है। और इसकी पत्नी देहरादून में असिस्टेंट इंजीनियर है।

इस  एजेंट ने हाकम सिंह को धामपुर के गांव में रुकवाने और नकल कराने में विशेष भूमिका निभाई। और नकल के एवज में मिली रकम का हिस्सेदार बना।

हाकम सिंह से जारी पूछताछ के बाद एसटीएफ ने इस जूनियर इंजीनियर को हिरासत में लेकर कई राज उगलवाये हैं। इस एजेंट की लगभग दस साल से हाकम सिंह से निकटता है। कई परीक्षाओं ने नकल करवाने में इस जेई ने खास भूमिका निभाई। एसटीएफ इस जूनियर इंजीनियर को आज गिरफ्तार कर सकती है।

UKSSSC पेपर लीक मामले में अभी तक 19 गिरफ्तारी हो चुकी है।

Pls clik- UKSSSC Paper leak

UKSSSC भर्ती घोटाला- कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में चला हाकम का ‘जादू’

एक है हाकम सिंह- सत्ता के गलियारों से जेल की सलाखों तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *