Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newscard domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/avikuauy/public_html/beta/wp-includes/functions.php on line 6121
CRIME- भगवानपुर में पौड़ी के युवक की हत्या के चारों आरोपी गिरफ्तार - Avikal Uttarakhand

CRIME- भगवानपुर में पौड़ी के युवक की हत्या के चारों आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, हत्या कर ड्रम में छिपाया था शव. दो दिन डेड बॉडी के साथ रहे अभियुक्तगढ़,लगाना था ठिकाने,नही हो पाए कामयाब


दादरी और बुलंदशहर से हुए गिरफ्तार

धर्मनगरी को नही बनने देंगे अपराधनगरी:एसएसपी हरिद्वार

अविकल उत्तराखण्ड

भगवानपुर, हरिद्वार। पौड़ी गढ़वाल के नवयुवक नितिन भंडारी की सनसनीखेज हत्या कर अनाज के ड्रम में दो दिन तक घर में छुपा कर रखने वाले चारों हत्यारे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और दादरी से की गई।

हत्यारोपियों ने मृतक नितिन भंडारी के ढाई लाख रुपए देने थ्रे। ढाई लाख रुपए मृतक को न देने पड़े इसलिए हत्या की गई।

घटना की सूचना के 48 घंटे में हुआ खुलासा,4 लोग की हुई गिरफ्तारी जिसमे एक किशोर के साथ महिला भी शामिल

उल्लेखनीय है कि बीते दो दिसम्बर को थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ईदगाह/ चाँद कॉलोनी में किराये के मकान में लोहे की टंकी में मिले अज्ञात शव की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के तमाम पुलिस अधिकारी गण द्वारा मौका मुआयना किया गया।

मौके से ही एसएसपी अजय सिंह के दिशा निर्देश में घटना के अनावारण के लिए अलग-अलग पुलिस व सीईयू टीमों का गठन किया गया ।


पुलिस टीम द्वारा घटना के बारे में जानकारी करने पर मकान मालिक द्वारा बताया गया कि मैने किरायेदारो का सत्यापन नही किया था और मुझे किरायेदारो के नाम पते के बारे में भी कोई जानकारी नही है।

मृतक की जेब से एन0टी0एल0 कम्पनी का एक कागज मिला था जिस आधार पर पुलिस द्वारा कम्पनी के कर्मचारियों से मृतक की शिनाख्त कराने पर ज्ञात हुआ मृतक नितिन भंण्डारी पुत्र श्री ओम प्रकाश भंण्डारी है। शिनाख्त के आधार पर मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी ली गई तथा उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर वादी विनोद प्रकाश भंण्डारी पुत्र श्री जितेंद्र सिंह भंण्डारी निवासी ग्राम चौडिख थाना पौड़ी चौकी पाबौ तहसील पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 1141/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के आधार पर अभि0गणों के मोबाईल नम्बर मिले जिससे मोबाईल नम्बर की आई0डी0 बुलन्द शहर यूपी मिलने पर एक पुलिस टीम को तुरन्त बुलन्द शहर के लिए रवाना किया गया। जिससे पता चला कि अभि0गण घटना को अंजाम देने के पश्चात जयपुर ग्रेटर नोयडा, बुलन्द शहर, गाजियाबाद अलग-अलग शहरो में ठहरे हुए है।


पुलिस टीम को मिली जानकारी के आधार पर 27 नवंबर को हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। को शव को छुपाने के लिए 28 नवंबर को कस्बा भगवानपुर बाजार से अनाज की बड़ी टंकी खरीदकर लाये । इसके बाद 29 नवंबर को अभियुक्त किराये का मकान खाली करके अपना सामान महिन्द्रा पिकअप से लेकर बुलन्द शहर चले गये।


पुलिस टीम को मिली जानकारी अनुसार महिन्द्रा पिकअप चालक द्वारा बताया गया कि मेरी महिन्द्रा पीकअप दो लड़को ने अपना घर का सामान बुलन्द शहर ले जाने के लिए बुक करायी थी जो कि बुलट मोटर साईकिल में आये थे। जिसका नम्बर UK17S4986 है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बुलट मोटर साईकिल के नम्बर से नाम पता तस्दीक किया गया ।

इस अनाज की टँकी में छुपाया था नितिन का शव


4 दिसम्बर को पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभि0गण 1. गुलशन बेगम पत्नी जफर एक किशोर को बुलन्दशहर उ0प्र0 से पकड़ा गया।

जिनकी निशानदेही पर मृतक का गेस स्लेण्डर व फ्रीज व घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर साईकिल UK17S4986 बरामद की गयी।

4 दिसम्बर को अन्य पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर निवासीगण धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0 को उनके किराये के कमरे कस्बा हल्दौनी, दादरी ग्रेटर नोयड़ा उ0प्र0 से दबोचा गया। जिनसे मृतक से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक का अन्य सामान बरामद किया गया।

नाम पता अभि0गणः-

  1. गुलशन बेगम पत्नी जफर धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0
  2. विधि विवादित किशोर
    3- आजाद पुत्र जफर निवासीगण धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0
    4- नौशाद पुत्र जफर निवासी धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0
    बरामदगी सामान का विवरणः-
    1- गैस स्लेण्डर व
    2- फ्रीज
    3- बुलट मोटर साईकिल UK17S4986
    4- 1,10,000/- रूपये नगद
    5- एक मोबाईल फोन
    6- पैन कार्ड
    7- मृतक का पर्स
    8- ए0टी0एम0 कार्ड
    9- पैन कार्ड
    10- आधार कार्ड

पुलिस टीम का विवरण-
1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- श्री संजीव थपलियाल (थानाध्यक्ष) थाना झबरेड़ा
3- उ0नि0 लोकपाल परमार थाना भगवानपुर
4- उ0नि0 जयवीर सिंह थाना भगवानपुर
5- उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना भगवानपुर
6- उ0नि0 शैलेन्द्र ममगांई थाना भगवानपुर
7-उ0नि0 प्रवीण बिष्ट थाना भगवानपुर
9- उ0नि0 दीपक चौधरी थाना भगवानपुर
8- म0उ0नि0 अंजना चौहान थाना भगवानपुर
9- म0उ0नि0 मनसा ध्यानी थाना भगवानपुर
10- हे0का0 गीतम सिंह थाना भगवानपुर
12- हे0कानि0 नूरआलम थाना भगवानपुर
13- कानि0 हिमाशु चौधरी थाना भगवानपुर
14- का0 सचिन कुमार थाना भगवानपुर
15- कानि0 प्रमोद कुमार थाना भगवानपुर
16- कानि0 उबैद उल्ला थाना भगवानपुर
17- का0 संजय सिंह थाना भगवानपुर
18- का0 हरदयाल थाना भगवानपुर
19- म0का0 सीमा थाना भगवानपुर
20-कानि0 अक्षय कुमार (फोरेन्सिक)
21- कानि0 अनिल चौहान(फोरेन्सिक)
सी0आई0यू0 टीम-
1- श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट (प्रभारी सी.आई.यू), हरिद्वार
2- जहांगीर अली (प्रभारी सी.आई.यू.) रूड़की
3-उ0नि0 रणजीत तोमर (सी.आई.यू.) रूड़की
4- ASI अहसान (सी.आई.यू.)
5- हे0का0 सुरेश रमोला (सी.आई.यू.)
6- का0 अशोक कुमार (सी.आई.यू.)
7- का0 कपिल देव (सी.आई.यू.)
8- का0 रविन्द्र खत्री (सी.आई.यू.)
9- का0 महिपाल तोमर (सी.आई.यू.)
10- का0 नितिन कुमार (सी.आई.यू.)
11- का0 वसीम (सी.आई.यू.)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare