साइबर ठगों के चंगुल में फंस तीन लोगों ने गंवाए 8.75 लाख, चौथे के लुटे 1.61 लाख पुलिस ने वापस कराए

अपना बता कर लूटे 75 हजार

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून जिला निवासी एक व्यक्ति ने बताया  कि उन्हे एक अंजान नम्बर से कॉल आया जिसने उन्हे अपना परिचित बताते हुये स्वयं के गूगल पे की लिमिट पूर्ण होने की बात कहकर मदद के नाम पर 25000/- रुपये ट्रान्सफर करने को कहा । उक्त धनराशि को शीघ्र वापस करने का आश्वासन भी दिया गया। अपना परिचित समझकर शिकायतकर्ता ने गूगल पे पर रुपये 25 हजार की भेजी गयी रिक्वेस्ट को स्वीकार किया गया। उसके द्वारा पुनः दो बार 25 हजार की रिक्वेस्ट भेजी गयी, जिसे स्वीकार करने के कारण शिकायतकर्ता के खाते से कुल 75 हजार रुपये  निकल गये ।

Cyber crime uttarakhand

उप निरीक्षक निर्मल भट्ट ने फ्रॉड कॉलर व बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया है । 

फर्जी विदेशी ने ठगे 1 लाख

राजपुर रोड, देहरादून निवासी एक महिला ने बताया कि फेसबुक पर उनकी दोस्ती एक अन्जान लडके से हुयी जिसने अपने को इग्लैण्ड से बताया व्हाट्सएप्प पर दोनों की बात होने लगी। कुछ समय पश्चात उक्त व्यक्ति ने उन्हे विदेश से पार्सल भेजने की बात कही । पार्सल के कूरियर सर्विस में फंसे होने का झांसा देकर उक्त गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए विभिन्न शुल्क के रुप में1,00,000/- (एक लाख) रुपये की धनराशि अपने बैंक खाते में जमा करवा दी। शिकायत प्राप्त होने पर साईबर थाने से उपनिरीक्षक राजीव सेमवाल की जांच में वह बैंक खाता हरियाणा का होना पाया गया । उक्त बैंक खाते को फ्रीज कराया गया है। प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया । 

पुलिस की मुस्तैदी से 1,61,999 वापस मिले

जनपद देहरादून निवासी एक महिला ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर धोखाधडी से क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर भेजे गये OTP बताने हेतु कहा गया। महिला ने क्रेडिट कार्ड नम्बर एवं OTP बता दिया। जिस कारण उनके खाते से 1,61,999/- रुपये की धनराशि साईबर अपराधियों ने निकाल ली।

उक्त प्रार्थना पत्र पर साइबर थाने से उप निरीक्षक राजीव सेमवाल एवं कानि0 मौ0उस्मान ने
सम्बन्धित गेटवे जिसमें साईबर अपराधियों नर धोखे से धनराशि ट्रांसफर करवाई थी। उक्त गेटवे से शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 1,61,999/- रिफण्ड कराये गये है ।

लोन के लालच में गवाएं सात लाख

देहरादून निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को एसबीआई बैंक व रिलायंस कम्पनी का कर्मचारी बताते हुए 03 प्रतिशत ब्याज की दर से 15 लाख रुपये का ऑनलाइन लोन देने का ऑफर देकर अलग अलग  – अलग किस्तों में लगभग 7,00,000/- रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से अपने खातों में जमा करवा ली गई उक्त सम्बन्ध मे साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे अभियोग पंजीकृत किया गया । 

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *