Good Work- साइबर ठगों के चंगुल से 13.50 लाख छुड़ाए
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। साइबर क्राइम पुलिस ने ठगी की शिकार दून निवासी महिला व रुद्रपुर निवासी व्यक्ति के लाखों रुपए वापस दिलवा दिए। उत्तराखण्ड में साइबर ठगी के मामले में पुलिस की कार्रवाई से दून और रुद्रपुर निवासी दो पीड़ितों के लगभग 13.50 लाख रुपए बैंक खातों में वापस कराए।
1 लाख 86 हजार 168 रुपए वापस कराए
शिकायतकर्ता श्रीमती सविता सिंह निवासी देहरादून द्वारा 1930 पर कॉल कर जानकारी दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ओटीपी पूछकर 2,11,168 रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात उप निरीक्षक कुलदीप, का0 उस्मान,का0 मनोज बेनीवाल व का0 पवन पुंडीर ने कार्यवाही कर सम्बन्धित नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 1,86,168 रुपए की धनराशि पीड़ित महिला के बैंक खाते में वापस करायी गई।
रुद्रपुर के पीड़ित व्यक्ति के 11 लाख 60 हजार वापस कराए
एक अन्य घटना में शिकायतकर्ता मोहित बब्बर निवासी रूद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा शिकायत दर्ज की गयी थी कि किसी साइबर ठग ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 11 लाख ₹60,000 की धनराशि निकाल ली है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड तैनात उप निरीक्षक वन्दना चौधरी एवम महिला कॉन्स्टेबल बलजिंदर कौर द्वारा कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक अधिकारियों से सम्पर्क कर शिकायतकर्ता की संपूर्ण 11,60000 /- (ग्यारह लाख साठ हजार रूपये की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी ।
पीड़िता सविता सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का आभार प्रकट करते हुए जनता से अपील की है कि साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहें, किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी लिंक पर क्लिक न करें तथा कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।
वित्तीय साइबर धोखाधड़ी की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन-1930 पर दर्ज करायें।
Cyber thugs stole lakhs of rupees from bank accounts, police got them back
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245