क्रिसमस की सुबह कोटद्वार में हुई डकैती का पर्दाफाश,अंतरराज्यीय गिरोह के 5 डकैत गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय गिरोह के पाँच डकैत मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) से किये गिरफ्तार अभियुक्तों से डकैती का माल भी बरामद

व्यवसायी प्रमोद प्रजापति के करीबी रिश्तेदार ने की थी मुखबिरी

डीजीपी ने पुलिस टीम को 20 हजार का ईनाम दिया

अविकल उत्त्तराखण्ड


कोटद्वार।
क्रिसमस की सुबह कोटद्वार के सिताबपुर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में संलिप्त पांच अभियुक्तों को मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात भी बरामद किये हैं। डकैती में व्यवसायी प्रमोद प्रजापति के करीबी रिश्तेदार का हाथ बताया जा रहा है।

Crime uttarakhand

डीजीपी अशोक कुमार ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को  20 हजार का ईनाम  की घोषणा की है। इसके अलावा टीम को मेडल प्रदान किये जाने पर भी विचार किया जाएगा।

बीते 25 दिसम्बर की सुबह 7 बजे प्रातः सिताबपुर, कोटद्वार निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति के आवास पर पांच हथियार बन्द लोगों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर और हथियारों की नोक पर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात की लूट की थी।

अपराध की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा अभियोग के सफल अनवरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी, कोटद्वार के निर्देशन में 07 टीमें गठित की गयी।

Crime uttarakhand

एसएसपी पी रेणुका ने बताया कि
पुलिस टीम ने 9 दिन तक तकनीकी सहायता एवं सुरागरसी  कर 3 जनवरी को डकैती में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा व उसके 4 साथियों को थाना चरथावल क्षेत्र जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) से डकैती के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा ने बताया कि प्रवीण प्रजापति, प्रमोद कुमार (वादी) का करीबी रिश्तेदार है उसने ही बताया कि वह काफी धनवान व्यक्ति है और कई तोला सोना व नगदी है। फलस्वरुप राजकुमार, कपिल कुमार उर्फ रावण,सन्दीप कुमार उर्फ पिन्टू,संजीव कुमार उर्फ सोनू,धीरज,अंकित पुण्डीर व प्रवीण प्रजापति ने मिलकर प्रमोद कुमार (वादी) के घर में डकैती करने कीरणनीति बनाई  फिर हमने प्रमोद कुमार  के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया।

इसके अतिरिक्त अभियुक्त राजकुमार व अभियुक्त कपिल कुमार उर्फ रावण उर्फ बड़ा ने अपने साथी अंकित उर्फ बबलू पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फनगर (उ0प्र0) के साथ मिलकर दिनांक 13 सितम्बर को पथाना कनखल जनपद हरिद्वार क्षेत्र में 22 लाख लूट की घटना करना भी बताया जिस सम्बन्ध में थाना कनखल जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त गणों द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्यत्र भी लूट/डकैती की घटना करना प्रकाश में आया है आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में भी अभियोग पंजीकृत किये गये है। उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तगण प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल व अंकित पुण्डीर पुत्र प्रदीप की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू जनपद पुलिस प्रयासरत है।

श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र एवं श्रीमती पी रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल व अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए 20 हजार के पुरुस्कार की भी घोषणा की गई है।

पंजीकृत अभियोगः
1.मु0अ0सं0 335/2020 धारा 395/398 भादवि0 कोतवाली कोटद्वार*।
2.मु0अ0सं0 08/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्टबनाम राजकुमार कोतवाली कोटद्वार*।
3.मु0अ0सं0 09/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कपिल कुमार उर्फ रावण कोतवाली कोटद्वार*।
4.मु0अ0सं0 10/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम संदीप उर्फ पिन्टू कोतवाली कोटद्वार*।
5.मु0अ0सं0 11/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सजीव कुमार उर्फ सोनू कोतवाली कोटद्वार*।
6.मु0अ0सं0 12/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम धीरज कोतवाली कोटद्वार*।
7.मु0अ0सं0 298//2020 धारा 394 भादवि0 कोतवाली कनखल जनपद हरिद्वार*।

– नाम पता अभियुक्तगण
1. राजकुमार उर्फ छोटा पुत्र जयवीर उम्र 33 वर्ष निवासी बरवाला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
अपराधिक इतिहास- अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा के विरुद्व जिला मुजफ्फरनगर मे हत्या/लूट/चोरी आदि  10-12  अभियोग पंजीकृत है। जिसमे अभियुक्त08 साल की जेल भी काट चूका है। अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 
2-कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष सिह उम्र25 वर्ष निवासी नियामू थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
3- सन्दीप कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र देशवीर उम्र 20 वर्ष निवासी लिलोनखेड़ी थाना शामली जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
4- संजीव कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामचन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी शारदानगर गली न0 09 थाना कुतुबसेर जिला सहारपुर (उ0प्र0)।
5- धीरज पुत्र जयपाल सिह उम्र 29 वर्ष निवासी विरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।

वाछिंत अभियुक्तगण
1-अंकित पुण्डीर पुत्र प्रदीप उम्र 25 वर्ष निवासी विरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) ।
आपराधिक इतिहासः- 1- मु0अ0सं0 622/16 धारा 392/411 भादवि0 थाना चरथावल, 2- मु0अ0सं0 626/16 धारा 307 भादवि0, 3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 420/467/468/471/414/511 भादवि0,4- मु0अ0सं0 660/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 5- मु0अ0सं0 153/17 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट व अन्य अभियोग पंजीकृत है।
2-प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल निवासी पिन्ना थाना नगर मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) ।

-बरामद माल
1.  02 कगंन पीली धातु के
2.  01 मंगलसूत्र जिसमें सफेद धातु का पैन्डल व काली मोतियों की माला
3.  01 पीली मोतियों की माला
4.  02 माला सफेद मोती की
5.  01 माला लाल मोती की
6.  01 अंगूठी कछुआनूमा पीली सफेद धातु
7.  02 चैन पीली धातु
8.  01 जोड़ी सफेद धातु की पायल
9.  02 टाप्स पीली धातु के सफेद नगजडे
10. 01 लेडिज अंगुठी पीली धातु की 
11. 01 जोड़ी पुरानी सफेद धातु की पायल

कुल बरामदा ज्वैलरी की कीमत लगभग रु0-4,00000/- (चार लाख रुपये)
*नगद धनराशि*
1. रु0-2,60,000/- (दो लाख साठ हजार रुपये)*
2. 01 चैक बुक यूनियन बैंक प्रमोद कुमार देवी रोड़ के नाम की
घटना में प्रयुक्त हथियार
1. 02 चाकू
2. 03 तमंचे 315 बोर व 08 जिन्दा कारतूस

घटना में प्रयुक्त वाहन
1. मो0सा0 UP12BC9569 स्पेन्डर मो0सा0 रंग काला  
2. मो0सा0 न0 UP12BC6439 अपाचें 160 सफेद लाल रंग
3. मो0सा0 न0 UP12BC5045 स्पेलेन्डर रंग काला

कैसे हुई थी डकैती, यह भी पढ़ें, plss clik

क्रिसमस की सुबह बदमाशों ने कोटद्वार में फैक्ट्री मालिक के घर की लाखों की लूट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *