सिपाही पर जानलेवा हमले के चार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश, वांछित अपराधियों इनाम घोषित होगा
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। थाना कैंट क्षेत्रान्तर्गत जैतनवाला में खनन ट्रैक्टर चालक के पुलिस कांस्टेबल पर किए गए जानलेवा हमले की घटना के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने वांछित चारों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन पर इनाम घोषित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को निर्देशित किया गया है।
डपरोक्त घटना की निष्पक्ष जांच के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारी को हटाते हेतु जांच एस0पी0 क्राइम देहरादून से कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गौरतलब है कि खनन की सूचना पर जैतनवाला पहुंचे सिपाही पर खनन कर रहे चालक ने ट्रैक्टर चला दिया।

