तीन साल से फरार ईनामी बदमाश मुकेश पीलीभीत से गिरफ्तार

एसटीएफ व बाजपुर पुलिस का संयुक्त अभियान

अविकल उत्त्तराखण्ड

ढाई हजार का इनामी व तीन साल से फरार पीलीभीत के शातिर बदमाश मुकेश को  उत्त्तराखण्ड की एसटीएफ ने गुरुवार की रात गिरफ्तार किया। मुकेश पर थाना बाजपुर जिला उधमसिंह नगर में विभिन्न धाराओं में मु0अ0सं0- 203/2018, धारा 420/406 भादवि के तहत मुकदमे दर्ज हैं। मुकेश की गिरफ्तारी पीलीभीत से की गई।

Uttarakhand police


         उत्त्तराखण्ड पुलिस ने ईनामी बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इनामी बदमाशों की तलाश में सक्रिय है।

उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ईनामी अपराधी मुकेश पुत्र मेघनाथ, निवासी गजरौला, थाना गजरौला, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश किसी गम्भीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। प्तचल कि मुकेश उत्तराखण्ड के कुमॉऊ में किसी वारदात को अंजाम दे सकता है।

नतीजतन प्रभारी निरीक्षक एमपीसिंह, एसटीएफ0
पन्तनगर के नेतृत्व में एसटीएफ व बाजपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। सूचना पर तत्काल एक टीम पीलीभीत भेजी गयी गई।

गौरतलब है कि शातिर अपराधी मुकेश ने वर्ष 2018 में मई माह में अपने साथी जागन सिंह पुत्र रामलाल, निवासी सुभाष नगर, वार्ड नं0 8, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर के गैव ग्राम्य विकास क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में दैनिक जमा योजना का 126000/00 रूपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गये थे।  एक अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि अभियुक्त मुकेश उत्तर प्रदेश भाग गया था। मुकेश करीब 3 वर्षो तक फरार रहा। इस दौरान वह नेपाल, पीलीभीत व बरेली में रहकर अन्य आपराधिक क्रियाकलापों को अंजाम दे रहा था व हाल में ही पीलीभीत से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तराखण्ड में आने की फिराक में था।

ईनामी बदमाश को पकड़ने वाली टीम में
एसटीएफ पन्तनगर के उप निरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी,का.महेन्द्र गिरी,किशोर कुमार,सुरेन्द्र सिंह कनवाल व बाजपुर पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र, का.जगदीश बोरा व राकेश भट्ट शामिल थे।Uttarakhand police

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *