नवंबर में क्वांटम कॉलेज रुड़की के छात्रों के दिनदहाड़े हुए गुटीय जंग में की थी फायरिंग
एसटीएफ ने जनपद हरिद्वार से धरा नवां इनामी
हरिद्वार के थाना भगवानपुर का वांछित इनामी अपराधी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
अविकल उत्तराखण्ड
रूड़की । भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित क्ंवाटम काॅलेज के सामने सरेआम फायरिंग करने के आरोपी व फरार इनामी बदमाश अंशुल कुमार यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने सोमवार को रूड़की से गिरफ्तार कर लिया। एस0टी0एफ0 द्वारा आज नवें इनामी की गिरफ्तारी की गई है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि थाना भगवानपुर, हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0सं0 1093/22 धारा 147,148,149,307,336,352 भादवि के तहत अंशुल यादव की तलाश थी।
गौरतलब है कि 21 नवंबर को थाना भगवानपुर क्षेत्र में क्वाण्टम काॅलेज के सामने छात्रों के दो गुटों में हुआ था। दोनों गुटों के कुछ छात्रों ने एक दूसरे पर अवैध हथियार से फायरिंग की थी। इस घटना में कुछ छात्र मौके से पकड़े गए थे तथा कुछ छात्र फरार हो गए थे। फरार छात्रों में एक छात्र अंशुल यादव शिवकुमार भी मुख्य रूप से शामिल था। अंशुल की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ₹5000 के इनाम की राशि घोषित की थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
अंशुल यादव पुत्र शिवकुमार नि0 ग्राम गोविन्दनगर गणेशपुर पथरी हरिद्वार ।
गिरफ्तार करनेवाली टीम–
1.Si उमेश कुमार
2.हेका अनूप भाटी
3.हेका चमन
4.हेका कैलाश नयाल
STF arrested absconding prize student accused of firing
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245