अपराधियों के खिलाफ जारी विशेष अभियान एक माह और चलेगा

दो माह में 264 इनामी अपराधी गिरफ्तार

कुल 791 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, 60 अपराधियों की कुर्की .

पंजाब से दबोचा गया 50 हजार का इनामी अभियुक्त

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून । प्रदेश से फरार वांछित / इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एनडीपीएस एक्ट / गैंगस्टर एक्ट में अवैध सम्पत्ति अधिग्रहण करने के लिए विशेष कार्यवाही अभियान एक माह और बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक दिसम्बर से दो माह की अवधि के लिए इस अभियान की शुरुआत की थी। दो माह के सघन अभियान में 791 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, 60 अपराधियों की कुर्की की गयी। इसके अलावा कार्यवाही करते हुए 1013 वांछित अपराधियों को 41 (ए) द०प्र०सं० का नोटिस / हाजिर हुए हैं। गिरफ्तार वांछित अपराधियों में से 264 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।

एनडीपीएस एक्ट में व्यवसायिक मात्रा से सम्बन्धित 14 अपराधियों की लगभग रूपये 2 करोड़ 58 लाख की अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति चिन्हित करके सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को रिपोर्ट प्रेषित की गई। एक अपराधी की लगभग तीन लाख की सम्पत्ति जब्त भी की जा चुकी है । साथ ही 62 अपराधियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही जारी है।

गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 38 अपराधियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग रूपये 38 करोड़ 13 लाख की सम्पत्ति अधिग्रहण करने हेतु चिन्हित करके जिलाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की गई है तथा 215 अपराधियों के अवैध सम्पत्ति चिन्हीकरण करने की कार्यवाही गतिमान है।

अभियान में अपराधियों के विरूद्ध और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक ने अभियान को एक माह के लिए बढ़ाया गया है। फरार वांछित / इनामी अपराधियों, एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अपराधियों एवं गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अपराधियों की अवैध सम्पत्ति अधिग्रहण करने के साथ ही कारागारों से पैरोल पर छूटने वाले फरार लगभग 300 बन्दियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।

पंजाब से दबोचा गया 50 हजार का इनामी अभियुक्त

दो माह के अभियान में हरिद्वार पुलिस ने इनामी की गिरफ्तारी पर लगाया शतक,101 गिरफ्तार

5 साल से चल रहा था फरार. संपति कुर्क होने के बाद भी फरार था आरोपी

थाना भगवानपुर में पांच साल पहले 27 सितम्बर 2017 को मकखनपुर भगवानपुर निवासी तुफैल द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री की बहला फुसलाकर भगा ले जाने संबंधी नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।

गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने इनाम भी रखा। अभियुक्त द्वारा लगातार फरार चलने पर समय समय पर अभियुक्त पर इनामी राशि बढ़ती गई।

माननीय न्यायालय द्वारा भी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। जिसके बाद भी अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।

अभियुक्त द्वारा कोर्ट में उपस्थिति दर्ज न कराने पर माननीय न्यायालय द्वारा को भगोड़ा घोषित कर स्टैंडिंग गैर जमानती वारंट जारी किया गया।

2 अक्टूबर 2021को अभियुक्त की संपत्ति कुर्क की गई। जिसके बाद भी अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। जिसपर महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज ने 14 दिसंबर 2022 को अभियुक्त पर ₹50000 का इनाम घोषित किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप अभियुक्त को “05 साल बाद” दबोचने में सफलता हासिल हुई।

नाम पता इनामी अभियुक्त
अशरफ उर्फ रोशनदीप निवासी रोड़ीवाला थाना संगरूर अहमदगढ़ जिला संगरूर पंजाब

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *