यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की 43वीं गिरफ्तारी
नकल कराने के मामले में जनपद सहारनुपर उ0प्र0 से पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार चैहान को किया गया गिरफ्तार
पेपर लीक कराने में पूर्व में पकड़े गये अभियुक्त केन्द्रपाल का था महत्वपूर्ण सहयोगी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। भर्ती घोटाले में जेल में बंद अभियुक्तों के जमानत पर जेल से रिहा होने की खबरों के बीच 43वीं गिरफ्तारी की खबर सामने आई है।
यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में पूर्व में गिरप्तार किये गए अभियुक्त केन्द्रपाल के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मनोज कुमार चौहान पुत्र शमशेर बहादुर की गिरफ्तारी की गयी है। इस मामले में एसटीएफ द्वारा यह 43 वीं गिरप्तारी की गयी है।
गिरप्तार किया गया अभियुक्त मनोज कुमार चौहान वर्तमान में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर जनपद सहारनपुर में तैनात है।
एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले सभी अभियुक्तों की आगे की कड़ियों की लगातार तलाश जारी रखी हुई है।
इस दौरान अभियुक्त केन्द्रपाल ने जिन अभ्यर्थियों को नकल करायी गयी है, उनका चिन्हीकरण किया जा रहा है। नकल करने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ में पता चला कि करीब 08 से 10 अभ्यर्थियों द्वारा नकल करने बाद अपनी पेमेन्ट मनोज कुमार चौहान को दी गयी थी। जिसने उन सभी को केन्द्रपाल व ललितराज शर्मा के नकल सेन्टर में परीक्षा कराने हेतु भेजा गया था। इस कड़ी में अभी अन्य अभ्यर्थियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनके द्वारा परीक्षा में किसी न किसी के माध्यम से धांधली कर नकल की गयी है।
गिरप्तार किये गये अभियुक्त का नाम
मनोज कुमार चौहान पुत्र शमशेर बहादुर चौहान
नि0 ग्राम कासमपुर, थाना जसपुर, उद्यमसिंहनगर
हाल तैनाती-पशुधन प्रसार अधिकारी, औरंगाबाद, सहारपुर,उ0प्र0
गौरतलब है कि भर्ती घोटाले में अभी तक 27 अभियुक्तों को जमानत के बाद जेल से रिहा किया जा चुका है। इनमें कई अभियुक्तों पर गैंगेस्टर की धारा भी लगाई हुई थी। भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह अभी जेल में है। उसके रिसॉर्ट को तोड़ा जा चुका है और अवैध तरीके से कमाई गयी 6 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी है।
Pls clik
Recruitment- सरकारी स्कूलों का रिजल्ट सुधारने को भर्ती किये जायेंगे एक हजार प्रवक्ता
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245