भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर दर्ज किए गए 4 मुकदमों में एस.टी.एफ. 54 अभियुक्तों को कर चुकी है गिरफ्तार
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। इधर, गैंगेस्टर में निरुद्ध अभियुक्त जेल से जमानत पर छूटते जा रहे हैं उधर, uksssc भर्ती घोटाले के तीन और आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाई गई है। दून जेल में बंद तीन अभियुक्तों गौरव नेगी पुत्र गोपाल सिंह ( निवासी नजीबाबाद पोस्ट सूर्यनगर थाना किच्छा,उधमसिंहनगर, ) विपिन बिहारी पुत्र राम शंकर (निवासी ग्राम न्यामपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल जानकीपुर लखनउ,उत्तर प्रदेश) एवम संजीव कुमार चौहान पुत्र हर्षरूप (निवासी एल 05-304, गुलमोहर गार्डन, राजनगर, एस्टेशन, गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश मूल निवासी ग्राम ताराबाद, तहसील ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश,) को गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि तीनों इस समय सिद्धुवाला जिला कारागार देहरादून में निरूद्ध हैं।उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा संशोधित गैंग चार्ट बनाकर जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित किया गया था।
Uksssc paper leak- STF slaps gangster section on three more gang members
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अब तक 21 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में विवेचना की जा रही थी। अब 24 अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
इस प्रकार से अन्य अभियुक्तों के साथ साथ अब इन तीनों अभियुक्तों की चल अचल सम्पत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सीज करने की कार्यवाही भी की जायेगी।
गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलग–अलग 04 मुकदमों की विवेचना एस. टी. एफ. द्वारा की जा रही है। उपरोक्त सभी मुकदमों में एस.टी.एफ. द्वारा अब तक कुल 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
इस बीच,गैंगेस्टर में निरुद्ध कई अभियुक्त जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245