अविकल उत्तराखंड
लखनऊ । लोक संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में संस्कृति मंत्रालय भारत- सरकार के सहयोग से “पारंपरिक लोक कला एवं सांस्कृतिक उत्सव “का आयोजन किया गया। उत्तराखंड महापरिषद परिषद भवन के “मोहन सिंह बिष्ट सभागार” में मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम का उदघाटन किया।
कार्यक्रम में भारतीय लोक संस्कृति एवं परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रृखंलाबद्ध तरीके से संस्था के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रदर्शन कर श्रोताओं का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संगीत निर्देशन हरितिमा पंत एवं नृत्य निर्देशन श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया । अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीवान सिंह अधिकारी, भरत बिष्ट ,रमेश अधिकारी, महेंद्र सिंह गैलाकोटी, पूरन सिंह जीना, चौपाल जी आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा (रजि.)भारत के राष्ट्रीय- मीडिया प्रभारी अशोक असवाल ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। इससे हमारी संस्कृति को आगे बढ़ने का अवसर मिलता रहेगा ।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में “अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा (रजि.)भारत” के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोकअसवाल , अखिल भारतीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ . आर.जे सिंह चौहान ,उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत ,लोक गायिका विमल पंत , श्रीमती वर्षा वर्मा ,सीता नेगी, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव को संस्था के अध्यक्ष श्रीमती हरितिमा पंत द्वारा मुख्य- अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र राजेश्वर वरिष्ठ ने किया ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245