अविकल उत्तराखंड
लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा का 15वां स्थापना दिवस लखनऊ के गोमती नगर कार्यालय में धूम धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. हांगकांग विवि में प्रोफेसर रहीं नीरजा शर्मा ने कार्यक्रम की शूरूआत मंत्रोच्चारण के साथ की। इस मौके पर महासभा के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसके अलावा सभी गणमान्यजनों को उत्तराखंड की टोपी भेंट की गयी। इस मौके पर बद्रीनाथ के महन्त व महासभा के संरक्षक राकेश नाथ भी मौजूद रहे।
15 वें स्थापना दिवस पर आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों व संस्था का विस्तार पूरे देश में करने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र दत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय हेतु महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं व्यवसायी विनोद घनशाला ने बताया कि 5 बीघा जमीन भोपाल में निःशुल्क महासभा के कार्यालय हेतु दान दिया है।
स्थापना दिवस के अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि उक्त जमीन की रजिस्ट्री सितम्बर माह में कर ली जाएगी । इसके बाद भवन का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर महासभा के पूर्व अध्यक्ष भवान सिह रावत ,पूर्व महामंत्री प0 मनमोहन दुदपुडी, विनोद शर्मा, एम एम बिष्ट, हरि सिह बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद घिडियाल, शशि जोशी, हेमन्त सिह गड़िया, मोहन चन्द्र जोशी, सतीश चन्द्र नैथानी, जगदीश बुटोला, रविन्द्र बिष्ट, गोपाल गौलाकोटी, बलवंत वाणगी, दिलीप सिह, अशोक असवाल, खगेन्द्र जोशी, चित्रा बिष्ट, सुबोध कन्डवाल, एवं धन सिह फरस्वाण सहित कई पदाधिकारीगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जनार्दन बुडाकोटी द्वारा किया गया।सभा के अन्त में भवान सिह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Pls clik
विदेश से सोना भेजने के नाम पर 26 लाख ठगने वाला दिल्ली से गिरफ्तार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245