क्रिकेट पर रासों फिल्म का नया गढ़वाली DJ सांग
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में जारी पॉलिटिकल क्रिकेट व आपदा की दुखद घड़ी के बीच क्रिकेट के मैदान से एक नया व तरंगे पैदा करने वाला गढ़वाली रैप सांग आपको झुमा देगा।

पहाड़ियों से घिरे मैदान में क्रिकेट के खेल के साथ मौज मस्ती के रंग से सराबोर नया रैप सांग एक नयी ताजगी देता है। मैदान से अपनी बेटी के साथ गुजर रही पहाड़ी महिला के बाल लगने पर पहले नाराजगी और फिर थिरक रहे पहाड़ी युवाओं के साथ स्टेप मिलाकर डांस करना। बेहतरीन कोरियोग्राफी। गायक राकेश महर की गीत को बखूबी गाया है। क्रिकेटा मैदान से गुजर रही अरुणा गुसाईं भी खूब थिरकी। क्रिकेट टीम का हिस्सा बने सभी कलाकार का रैप डांस आपको भी थिरकने को मजबूर कर देगा।
देखें वीडियो
गायक व गीतकार-राकेश महर
रैपर- राज टाइगर
डांस डायरेक्टर -कुलदीप बहुगुणा बिक्की
संगीत- रोहन भारद्वाज
उत्त्तराखण्ड फिल्मों का खलनायक बलदेव राणा की कहानी

Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245