अविकल उत्तराखंड
देहरादून । देहरादून लेडीज क्लब बेस्ट के तत्वावधान में त्यागी रोड स्थित एक होटल में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया।
इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।तमाम महिलाओं नें रंग-बिरंगे परिधानों में सज धजकर कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया! सभी ने हाथों में मेहंदी लगवाई और सावन के मनभावन गीतों पर झूम कर हरियाली तीज का स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता सहित संगीत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतवर्ष उत्सवों का देश है और यहां सभी पर्वों को पूरी श्रद्घा और उर्जा के साथ मनाया जाता है।तीज का त्यौहार महिलाओं के आस्था व विश्वास का पर्व है। इस प्रकार के आयोजन जनमानस में उर्जा का संचार करते हैं।कहा कि प्रत्येक त्योहार को हंसी-खुशी के साथ मनाया जाना चाहिए।
तीज कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, देहरादून लेडीज क्लब के अध्यक्ष रीता अग्रवाल, मधु गर्ग, सोनिया गोयल, यशिका गुप्ता, सुरभि गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, शिखा गुप्ता, शालिनी गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
अपराजिता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में कैंट एरिया की विधायक सविता कपूर और विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता और अन्य कई मनोरंजक गतिविधियां रहे कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को अपराजिता द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
Pls clik
ब्रेकिंग- सीएम कार्यालय में दो अफसरों को मिली तैनाती
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245