दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे
अविकल उत्तराखंड
लखनऊ ।उत्तराखण्ड महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेँगे।
उत्तराखण्ड महापरिषद के शिष्ट मण्डल ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। शिष्ट मण्डल ने मुख्यमंत्री योगी को उत्तराखंड महोत्सव (9 नवम्बर, 2022) के उद्घाटन का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री योगी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए महोत्सव में शामिल होने का भरोसा दिया।
मीडिया प्रभारी अशोक असवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड महोत्सव – 2022 में डांस इण्डिया डांस की तर्ज पर डांस उत्तराखण्ड डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्तराखण्ड के 150 से अधिक गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा।
9 नवम्बर से 18 नवम्बर तक चलने वाले दस दिवसीय महोत्सव लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पं. गोविन्द बल्लभ पंत सास्कृतिक उपवन में आयोजित किया जाएगा। । महोत्सव में भारत के विभिन्न प्रांतों के 250 स्टाल तथा विभिन्न प्रांतों के सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियाँ होंगी।
हरीश चन्द्र पंत अध्यक्ष उत्तराखण्ड महापरिषद के नेतृत्व में दीवान सिंह अधिकारी मंगल सिंह रावत, महेश रौतेला व भरत सिंह बिष्ट ने सीएम योगी से भेंट की।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245