उत्तर प्रदेश से उत्त्तराखण्ड की विधानसभा का आठ बार प्रतिनिधित्व किया
लक्खी बाग श्मशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
देहरादून जिले के सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। देहरादून के लक्खी बाग श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ भाजपा के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर को दी गई अंतिम विदाई दी। उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अपने नेता को भावभीनी विदायी दी।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व उत्त्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा वर्तमान विधायक हरबंस कपूर के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
इससे पूर्व विधानसभा परिसर व भाजपा कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सीएम पुष्कर धामी ने कपूर के आवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधानसभाध्यक्ष हरबंश कपूर के पार्थिव शरीर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजली दी। सोमवार की दोपहर 2,30 बजे हरबंस कपूर का पार्थिव शरीर पार्टी के बलबीर रोड स्थित कार्यालय लाया गया ।
दिवंगत कपूर के अंतिम दर्शन के लिए वहाँ पहले से ही मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ता, प्रदेश सरकार में मंत्री और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे । पार्थिव शरीर पर प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत , धन सिंह रावत, विनोद चमोली, प्रकाश सुमन ध्यानी, ज्योति गैरोला, कुलदीप कुमार, राजेंद्र भण्डारी ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार दिवंगत हरबंश कपूर के निधन पर देहरादून जिले के सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित की गई।
Pls clik
भाजपा विधायक हरबंस कपूर नहीं रहे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245