देवप्रयाग में बनाए जा रहे संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर करने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया गया
सीएम धामी ने दिल्ली में जनरल बिपिन रावत के परिजनों को सांत्वना दी
पौड़ी के डीएम डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव विकासखण्ड द्वारीखाल के सैंणा में उनके परिजनों को सांत्वना दी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के कोने कोने में शहीद चीफ आफ द आर्मी स्टाफ बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गयी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन ने जनरल बिपिन रावत को महान देशभक्त करार दिया। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने भी जनरल रावत के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें जाबांज अफसर बताया
इधर, गुरुवार की सुबह शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में प्रवेश करने से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, वन मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी विधायकों द्वारा सदन की गैलरी में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
विधायक विनोद कंडारी ने देवप्रयाग में बनाए जा रहे संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर करने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया गया, जिसका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह जब भी उनसे मिले, एक अभिभावक की तरह उन्हें राज्य को लेकर चिंताएं बताते रहे। उनका जाना हमारे लिए और खासकर मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, संसदीय कार्य मंत्री वंशीधर भगत और विधायकगणों ने देश के पहले सीडीएस विपिन रावत के योगदान के बारे में बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले सत्र शुरू होने से पूर्व विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी मंत्रीगणों एवं विधायकगणों द्वारा भी जनरल सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा गुरुवार को भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय , कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विधायक हरवंश कपूर ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजेन्द्र भंडारी डॉ देवेंद्र भसीन , कौस्तुबा नंद जोशी, विश्वास डाबर, मधु भट्ट , आदित्य चौहान, मनवीर सिंह चौहान विनय ग़ोयल आदि अन्य प्रदेश पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी गढ़वाल .डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने आज मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के प्रतिनिधित्व के रूप में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत के पैतृक गांव विकासखण्ड द्वारीखाल के सैंणा में उनके परिजनों के पास पहुंच कर शहीद जनरल बिपिन सिंह रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए उपस्थित लोगों के साथ 02 मिनट का मौन रखा।
जिलाधिकारी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनरल बिपिन सिंह रावत जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। कहा कि उन्हें हमेशा याद किया जाएगा तथा वह सदैव अमर रहेंगे और हमारी स्मृति में रहेंगे। जिलाधिकारी ने उनके परिजनों को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
भारत के प्रथम C D S सेना प्रमुख विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ ही ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल एच्o सिंह, विंग कमांडर पीo एसo चौहान, स्क़वार्डन लीडर कारण सिंह, जेo डब्ल्यू ओo दास, जेo डब्ल्यू ओo प्रदीप आनंद, हवलदार सतपाल, नायक गुरुसेवक सिंह, नायक जितेंद्र, लांस नायक विवेक, लांस नायक एसo तेजा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस जनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए
कांग्रेस पार्टी ने पार्टी ध्वज को आधा झुकाते हुए तीन दिन तक अपने सभी कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला किया है।
कांग्रेसजनों ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत के चित्र के सामने दीप जला कर उन्हें अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभारी देवेंद्र यादव,हरीश रावत, गणेश गोदियाल,दीपिका पांडे ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के वीर सैनिकों का देश की आजादी से लेकर देश की सीमाओं की रक्षा करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उत्तराखण्ड के वीर सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने में कभी भी पीछे नहीं हटे तथा देश की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता के लिए अनेकों बलिदान दिये। चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत उन्हीं वीर शहीदों में शामिल है जिन्होंने उत्तराखण्ड राज्य का नाम देश ही नहीं पूरे विश्व में रोशन किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, मातवर सिंह कण्डारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, विधायक हरीश धामी, धीरेन्द्र प्रताप, ज़रिता लैतफलांग, महामंत्री मथुरादत्त जोशी, राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, पी.के. अग्रवाल, याकूब सिद्धिकी, गोदावरी थापली, राजेन्द्र भण्डारी, मेजर हरिसिंह चैधरी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, राजीव महर्षि, शांति रावत, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, सुरेन्द्र रांगड, किरन डालाकोटी, शांति प्रसाद भट्ट, जितेन्द्र बिष्ट, राजेश चमोली, कमलेश रमन, सुनित सिंह राठौर, दर्शन लाल, राकेश नेगी, पूरण सिंह रावत, अनिल रावत, अधीर चमोली, राजेन्द्र दानू, सतीश पटवाल, सुलेमान अली, मोहन काला, दिवाकर चमोली, विनीत प्रसाद भट्ट, विशम्बर दत्त बौंठियाल आदि कांग्रेसजन शामिल थे।
pls clik
स्मृति शेष- जनरल बिपिन चंद्र जोशी से जनरल बिपिन रावत तक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245