अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। उत्तराखंड के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर उत्तराखंड में आई आपदा के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रमुख एवं सांसद अनिल बलूनी ने कहा की सांसदों ने प्रधानमंत्री जी का आभार जताया कि उन्होंने घटना का त्वरित संज्ञान लेकर संपूर्ण मशीनरी को सक्रि
य किया।
सांसद बलूनी ने कहा कि उनके अतिरिक्त उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं नरेश बंसल ने माननीय प्रधानमंत्री से भेंट की।
सांसदों ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि उत्तराखंड निरंतर आपदाओं से प्रभावित प्रांत है। निरंतर बाढ़, भूस्खलन व बादल फटने की घटनाओं से राज्यवासी जूझते रहते हैं। राज्य में मौसम का पूर्वानुमान बताने वाले दो डॉप्लर रडार स्थापित हो चुके हैं, एक पर कार्य जारी है जिससे बहुत लाभ मिलेगा। सांसदों ने अनुरोध किया कि ग्लेशियरों के अध्ययन और आपदा से त्वरित निपटने की तकनीकी और मैकेनिज्म पर गहनता से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि हम 2013 की केदारनाथ आपदा या ऋषि गंगा की आपदा जैसी घटनाओं से महत्वपूर्ण जीवन को बचा सकेंगे।
सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया जिनके निर्देशन में एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमों का राहत अभियान जारी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सहायता करने की अपील की है सांसदों ने उनका भी आभार प्रकट किया।
आपदा , कई खबरें और भी, plss clik
जोशीमठ- तपोवन में ग्लेशियर टूटा,ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह,देखें वीडियो
आपदा अपडेटः 26 शव बरामद, 197 लापता, टनल में फंसे 35 लोगों को निकालने में जुटे हैं जवान
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245