वरिष्ठ पत्रकार हरीश मैखुरी के अनुसार सोमवार को चमोली जिले में पहाड़ी से पत्थर गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में पोखरी पंचायत के एक अधिकारी की मृत्यु हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए। पूरी तरह चकनाचूर गयी कारों से दुर्घटना का सदज अंदाजा लगाया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक कपीरी कनखुल नैनीसैंण मोटरमार्ग पर कार में पत्थर गिरने से तीन लोग घायल हो गए।
गोपेश्वर-पोखरी मोटरमार्ग पर हपला के समीप पहाड़ी से चट्टान गिरने पर कार छतिग्रस्त. बताया गया कि वाहन में सवार नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंद राम तिवारी की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत. तीन लोगों ने जैसे तैसे बचाई जान.
इन दिनों पहाडी जिलों में हो रही बरसात से आपदा की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। चारधाम परियोजना के तहत काटे गए पहाड़ों के मलबे से भी मकान ध्वस्त हुए और स्थानीय लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245