टिहरी-रुद्रप्रयाग में बादल फटा, खेत -मकान-दुकान ध्वस्त,देखें वीडियो

अविकल उत्त्तराखण्ड

टिहरी जिले जौनपुर विकास खंड के थत्यूड़ क्षेत्र में ग्राम कंडाल के ऊपर बादल फटा। उधर, रुद्रप्रयाग जिले की बच्छणस्यूं पट्टी के ग्राम पंचायत खांकरा में बादल फटने से कई घरों व मकानों में मलबा घुस गया। स्थानीय चित्रमति नदी में मलबा आने से कई मकानों के पुश्ते ढह गए। गौशाला ढह गई। फतेहपुर व नरकोटा गांव में भी नुकसान हुआ है। जखोली ब्लाक के कोटली गांव में भी नुकसान की खबर है। सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं

जौनपुर विकास खण्ड में
गांव का पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। JCB मोके पर काम कर रही है।
2 बाइक बह गई हैं, जिसमे से 1 निकाल ली गयी है, 1 अन्य की तलाश जारी है। कोई जनहानि, पशुहानि नहीं है।

टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड में हुआ नुकसान
रुद्रप्रयाग जिले में हुआ नुकसान

Pls clik, imp खबर

हड़कंप- उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 128 की मौत, सीएम ने रूपानी से मांगी मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *