UPDATE- उत्तराखंड आपदा- पांच की मौत, कई लापता, मकान नदी में समाया

दून के सरखेत में बादल फटने से भरी नुकसान, कई घायल ,पुलिस-प्रशासन ने घायलों को किया एयरलिफ्ट

जिला प्रशासन देहरादून द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र कुमाल्टा, जनपद टिहरी गढ़वाल में 300 भोजन के पैकेट भिजवाए

सीएम धामी,मंत्री गणेश जोशी व भाजपा विधायक उमेश शर्मा ने प्रभावित इलाके का किया दौरा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून, टिहरी और पौड़ी में शुक्रवार रात से बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई तथा कई लापता हैं।

पौड़ी जिले के यमकेश्वर में बादल फटने से मकान ढह गया। मकान के मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। जबकि, टिहरी जिले के कीर्तिनगर में भी बादल फटने से मकान के मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। टिहरी जौनपुर ब्लाक में ग्वाड़ गांव में मलबे में दो शव बरामद किए। यहां एक ही परिवार के सात लोग मकान के मलबे में दब गए। राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व गुलाब सिंह और उनकी पत्नी सुनीता देवी का शव बरामद हो गया है। जबकि, परिवार के पांच लोगों कमान सिंह पुत्र स्व प्रेम सिंह, मगन देवी पत्नी स्व प्रेम सिंह, रुकमणी देवी पत्नी कमान सिंह, सचिन पुत्र कमान सिंह और बीना पुत्री कमान सिंह की तलाश जारी है।

इधर, सौंग नदी में भी एक व्यक्ति स्कूटी समेत बह गया। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

House collapsed -देखें वीडियो

चंद्रभागा नदी में दो मंजिला मकान सेकेंड में नदी में समा गया।दुगड्डा, कीर्तिनगर निवासी मोहन सिंह रावत का था यह मकान

देहरादून से लगे मालदेवता में रात पौने तीन बजे बादल फटने से सात घर बह गए तथा दो लोगों के बहने की सूचना है। जबकि, सरखेत से एसडीआरएफ ने 40 लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें आसपास के रिर्जोटों में ठहराया हुआ है। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। SDRF NDRF ,पुलिस प्रशासन मौके पर बचाव राहत कार्य में जुटा है।


जिला प्रशासन का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र में राशन, बर्तन, दूध, पलंग, बिस्तर, कपड़े, स्ट्रेचर, आदि सामग्री रवाना की गई है। हेलीकॉप्टर Helicopter से गंभीर घायलों को किया गया एयरलिफ्ट किया गया है।

देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सरखेत क्षेत्र में बादल फटने की घटना से गांव में कई मकानों को क्षतिग्रस्त होने तथा उनमें लोगों के फंसे होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली ।

भारी वर्षा से जनपद के कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। भारी वर्षा से रायपुर-थानों मोटर मार्ग पर सोंग नदी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है तथा मालदेवता सरखेत , तिमली, मानसिंहवाला, भेंस बाड़ा, सेरकी, चमरोली आदि स्थानों पर नुकसान की सूचना पर जिलाधिकारी सोनिका व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। Disaster

मौके पर पुलिस-प्रशासन


इससे पूर्व रात्रि भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी प्रातः 06 बजे से ही आपदा परिचालन केन्द्र पर मौजूद रहकर जानकारी प्राप्त की तथा नुकसान की सूचना मिलने पर प्रभावित क्षेत्र को रवाना हो गई। तथा मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान आपदा कंट्रोल रूम पर मौजूद रहकर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में प्रभावित क्षेत्रों खाद्य रसद सामग्री के साथ ही उपकरण आदि भेजने के कार्यों की मॉनिटरिंग के साथ ही जनपद में हुए नुकसान की सूचना प्राप्त करते हुए तत्काल सहायता भिजवा रहें हैं।

डीएम दून सोनिका मौके पर

जनपद के सरखेत में बादल फटने से घर क्षतिग्रस्त हो गए तथा कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट करते हुए उपचार हेतु अस्पताल लाया जा रहा है। क्षेत्र में चिकत्सा टीम उपकरण सहित मौजूद है तथा राहत बचाव कार्यों में एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन की टीम मौजूद है, सेना भी राहत बचाव हेतु रवाना हो गई है।

दून की मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान आपदा कंट्रोल रूम से जानकारी लेते हुए

Pls clik- आपदा से जुड़ी खबरें

आपदा – सीएम धामी ने किया दौरा, 5 लापता, एक महिला की मौत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *