शनिवार को सात और शव उत्तरकाशी लाये गए। कुल 11 शवलाये गए अभी तक। बर्फ की दरारों में फंसे 26 शव हुए थे बरामद. 3 की खोजबीन जारी
अविकल उत्तराखंड
उत्तरकाशी। द्रौपदी डांडा एवलांच की चपेट में आये सात पर्वतरोहियों के पार्थिव शरीर शनिवार को उत्तरकाशी लाये गए। इनमें देहरादून निवासी प्रशिक्षु सिद्धार्थ खंडूडी व नैनीताल निवासी शुभम सांगुरी की डेड बॉडी भी शामिल है। अभी तक कुल 11 शव उत्तरकाशी लाये जा चुके हैं। शुक्रवार को 4 डेड बॉडी लायी गयी थी। इस हादसे में 3 पर्वतारोही की खोज जारी है। जबकि 26 शव में से 11 उत्तरकाशी लाये जा चुके हैं। Draupdi danda avalanche
शनिवार को लायी गयीं डेड बॉडी
1.Shubham sangri
2.Deepshika hazarika
3.Shidarth khanduri
4.Tillu jyrwa
5.Rahul panwar
6.Nitish dhiya
7.Ravi Kumar nirmal
सिद्धार्थ खंडूडी, नैशविला रोड, देहरादून
इस हादसे में 26 शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 3 लापता पर्वतारोहियों की खोज की जा रही है।
गौरतलब है कि 4 अक्टूबर, 2022 को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी द्वारा उत्तरकाशी जनपद के डोकरानी बामक हिमनद में संचालित एडवान्स पर्वतारोहण कोर्स के 29 प्रतिभागी द्रौपदी का डांडा-2 (5670 मी0) के आरोहण के समय हिम-स्खलन की चपेट में आ जाने के कारण समुद्र तल से लगभग 5200 मीटर ऊपर हिमनद में स्थित दरारों में फंस गये थे। NIM, SDRF
घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय वायु सेना, थल सेना व भारत तिब्बत सीमा पुलिस के साथ ही गुलमर्ग, कश्मीर स्थित सेना के Warfare स्कूल (HAWS) का सहयोग लिया गया तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल के खोज एवं बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया।
शुक्रवार 7 अक्टूबर को बचाव दलों के द्वारा 29 लापता व्यक्तियों में से 26 के शव बरामद कर लिये गये । और वर्तमान में केवल 03 व्यक्ति ही लापता हैं। शुक्रवार को 4 शव को उत्तरकाशी लाने और गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए थे।
- सुश्री सविता कंसवाल (प्रशिक्षक), पुत्री श्री राधेश्याम कंसवाल, ग्राम-लुंथरू, तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी।
- सुश्री नौमी रावत (प्रशिक्षक), पुत्री श्री अवतार सिंह, ग्राम-भुक्की तहसील-भटवाड़ी उत्तरकाशी।
- श्री शिवम कैंथोला (प्रशिक्षु), पुत्र श्री संतोष कैंथुला निवासी-नारकंडा, कुमारसैन, हिमांचल प्रदेश।
- श्री अजय बिष्ट (प्रशिक्षु), पुत्र श्री डी.एस. बिष्ट, म.नं. 16, निकट गोपालधारा, धारानौला जनपद अल्मोड़ा उत्तराखण्ड।
लगभग 16-18 हजार फीट पर प्रभावित क्षेत्र में खोज एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। हालांकि, मौसम की खराबी की वजह से बचाव कार्य में परेशानी भी आ रही है।
वर्तमान तक उक्त घटना में प्रभावित व्यक्तियों का विवरण निम्नवत् हैः-
1- कुल व्यक्ति – 61
2- सुरक्षित व्यक्ति – 32
3- मृत व्यक्ति – 26
4- लापता व्यक्ति – 03
Pls clik-बर्फीले हादसे की शेष खबरें
Draupdi Danda tragedy- एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल समेत चार के शव उत्तरकाशी लाये गए
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245