ट्रेकर्स व पर्यटकों का हेली रेस्क्यू जारी, अब तक 67 मौतें, देखें वीडियो

हेली टीम ने उत्तरकाशी में ट्रेकर्स की डेड बॉडी निकाली

बागेश्वर जिले के ट्रेकर्स रूट पर गए 58 पर्यटकों को हेली रेस्क्यू किया।

आपदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 67 हुई

अविकल उत्त्तराखण्ड

उत्तरकाशी/ बागेश्वर। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-छितकुल के लखमा पास 7 लोगों की मौत के बाद 3 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर से हर्षिल लाए जा चुके हैं। उधर,बागेश्वर के ट्रेक रूट पर फंसे 58 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक आपदा में अभी तक 67 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

लखमा पास गई ट्रेकर्स की टीम में कोलकाता के 7, दिल्ली का एक पर्यटक और उत्तरकाशी के तीन रसोइए थे, जो 14 अक्टूबर को हर्षिल-छितकुल के लखमा पास के लिए रवाना हुआ थे। 2 लोग रेस्क्यू किये गए हैं जिनमे से एक का हर्षिल और एक का उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है।

देखें वीडियो

जिला बागेश्वर तहसील कपकोट के अन्तर्गत पिण्डारी ग्लेशियर में 34 पर्यटक, कफली ग्लेशियर में 20 स्थानीय निवासी एवं सुंदरदुंगा ग्लेशियर ट्रेक में कुल 10 विदेशी पर्यटकों की फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त फंसे लोगों में से 58 को आज 22.10.2021 को एन०डी०आर०एफ० एस०डी०आर०एफ० एवं हैलीकॉप्टर के माध्यम से रेसक्यू कर लिया गया है। शेष 06 पर्यटकों में से 05 हताहत एवं 01 लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी तलाश जारी है।

तीनों मृतक पोर्टर उत्तरकाशी के रहने वाले हैं-

  1. संजय सिंह(24) पुत्र दलबीर सिंह, निवासी ग्राम नाल्ड ,पोस्ट ऑफिस गंगोरी, उत्तरकाशी
  2. राजेंद्र सिंह(25) पुत्र बृजमोहन,निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर ,पोस्ट ऑफिस नेताला, उत्तरकाशी
  3. दिनेश चौहान( 23) पुत्र भरत सिंह चौहान, निवासी ग्राम/ पोस्ट ऑफिस पाटा, उत्तरकाशी

हेलीकाप्टर के जरिये लखमा पास से लायी गए पर्यटकों के शव

विभिन्न जिलों में हुई मौतों ब घायलों की सूची

Pls clik

बागेश्वर-उत्तरकाशी ट्रैकिंग रूट पर मौतों के बाद लापता ट्रेकर्स की खोज जारी

बड़े भाई हरीश के चरणों में नतमस्तक, उनके बोल फूल व आशीर्वाद-हरक

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *