गुरुवार की दोपहर तक मृतकों की संख्या 64 तक पहुंची
19 लोग घायल, 5 लापता
चारों धामों में यात्रा बहाल कर दी गयी है। गुरुवार की सुबह 10.30 बजे।का अपडेट
अविकल थपलियाल
देहरादून। उत्त्तराखण्ड की आपदा में मृतकों व लापता लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। गुरुवार की दोपहर तक मिली सूचना के मुताबिक मरने वालों की संख्या 64 तक पहुंच गई है।।मलबे में 10 शव और मील। जबकि 19 लोग घायल हैं और लापता लोगों की संख्या 05 बतायी गई है। आपदा में मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है।
इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की देर रात उत्त्तराखण्ड पहुंच गए। गुरुवार की सुबह ही शाह प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकल गए। दोपहर में गृह मंत्री जॉलीग्रांट हवाई अड्डे के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों से बैठक के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
उत्तराखंड चारधाम अपडेट
21 अक्टूबर 2021
चारों धामों में यात्रा बहाल कर दी गयी है।
• ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्रियों का चारधाम को प्रस्थान जारी है सार्वजनिक वाहनों के अलावा निजी वाहन भी चारधाम को रवाना हो रहे हैं।
• कुछ देर पहले श्री बदरीनाथ धाम हेतु सड़क मार्ग सुचारू हुआ। तीर्थयात्रियों को श्री बदरीनाथ धाम भेजा गया।
` श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी। श्री केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सेवा कल से सुचारू हो गयी । आज मौसम साफ है।
• चारो धामों में मौसम सर्द लेकिन बारिश नहीं है। बदरीनाथ में बादल छाये हुए है।
• महाराष्ट के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी कल शाम श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे आज सीमांत ग्राम माणा का भ्रमण करेंगे।
Pls clik
आपदा-उत्त्तराखण्ड में 52 मौतें, सीएम का आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245