16 फरवरी से शुरू हो रहा टिहरी महोत्सव।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। चमोली आपदा से दुखी प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज टिहरी लेक महोत्सव में शिरकत नहीं करेंगे। पर्यटन मंत्री की इस घोषणा से असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है। सम्भवतया सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत महोत्सव का उदघाटन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चमोली त्रासदी के बाद कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अभी भी टनल से शवों का निकलना जारी है। जिससे वह काफी आहत हैं और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए टिहरी बांध महोत्सव में भाग लेने के अपने कार्यक्रम को स्थगित कर रहे हैं। गौरतलब है कि 16 फरवरी से तीन दिवसीय टिहरी महोत्सव शुरू हो रहा है।
प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चमोली, ऋषि गंगा नदी पर त्रासदी के कारण कई लोग हताहत हुए हैं जबकि कई टनल में फंसे हैं और अभी भी टनल से लाशों के निकलने का सिलसिला जारी है। मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए श्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने भी त्रासदी के चलते पार्टी के सभी कार्यक्रम बीस दिनों तक के लिए स्थगित कर दिये हैं।
महाराज ने कहा कि वह स्वयं भी त्रासदी की हृदय विदारक घटना से बेहद व्यथित हैं इसलिए वह टिहरी बांध महोत्सव में भाग नहीं लेगें।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245