62 शव बरामद, 34 की शिनाख्त
अविकल उत्त्तराखण्ड
जोशीमठ। ऋषिगंगा-धौलीगंगा आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 62 लोगों के शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके है। गुरुवार की देर सांय एक शव टीएचडीसी हेलंग से रिकवर किया गया। अभी तक 34 की शिनाख्त हो चुकी है। जबकि 142 लोग लापता है। बचाव दल सुरंग में 145 मीटर तक खुदाई कर चुके हैं। शुक्रवार को 02 मानव अंगों का अंतिम दाह संस्कार भी किया गया। रैणी ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट, तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट एवं नदी तटों के आसपास लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है।
दूसरी ओर, विगत दिवस स्थानीय लोगों ने एन टी पी सी के अधिकारियों के साथ वार्ता में भारी आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने कहा कि टनल समेत अन्य इलाकों में लापता लोगों की तलाश में देरी की गई। मुआवजे समेत अन्य मुद्दों को लेकर बैठक में काफी हंगामा भी हुआ। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि आपदा के बाद लोगों की खोजबीन के काम में ढिलाई बरती गई। यही नहीं, उपकरण भी पर्याप्त नहीं थे।
इधर, सात फरवरी की आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया किप्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 2025 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही अब तक 156 पशु चिकित्सा के साथ दवा एवं 72 फीड ब्लाक वितरित किए गए।
प्रभावित परिवारों को 553 राशन किट वितरण के अतिरिक्त तपोवन और रैणी में संचालित राहत शिविरों में अब तक 7310 लोगों को भोजन कराया गया। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्लोरीनेशन के उपरान्त पेयजल आपूर्ति सुचारू है। प्रभावित क्षेत्रों में हालात सामान्य होने लगे है।
तपोवन ,चमोली आपदा, कब क्या हुआ,plss clik
जोशीमठ- तपोवन में ग्लेशियर टूटा,ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह,देखें वीडियो
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245