बागेश्वर व उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में हुआ हादसा
अविकल उत्त्तराखण्ड
बागेश्वर /उत्तरकाशी। उत्त्तराखण्ड के खराब मौसम में बागेश्वर जिले के सुन्दरढूंगा ग्लेशियर ट्रेक पर निकले 4 ट्रेकर्स की मौत हो गई है । जबकि उत्तरकाशी जिले में तीन पोर्टर बर्फ में दब गए। जबकि कफनी ग्लेशियर की तरफ निकले 20 ट्रेकर लापता बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के उत्तरकाशी जिले में भारत चीन सीमा पर आईटीबीपी के साथ गए जो तीन पोर्टर लापता बताए गए थे वे आज मृत मिले हैं रेस्क्यू करने गई टीम ने सभी तीनों पोर्टर के शव बरामद कर लिए हैं। शवों को उत्तरकाशी लाया जा रहा है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक पोर्टरों के शव आइटीबीपी की नीला पानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर बर्फ में दबे मिले। शवों के बरामद होने की सूचना आईटीबीपी प्रशासन ने हर्षिल थाने में दी है।
Pls clik
गृह मंत्री शाह प्रभावित इलाकों में, मृतकों की संख्या में इजाफा


